15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होगा प्रसिद्ध रुपनाथ मेला , ग्राम पंचायत के द्वारा शुरू की गई तैयारियां

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ); बहोरीबंद विकासखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रुपनाथ धाम मैं 15 जनवरी मकर संक्रांति से प्रसिद्ध मेला आयोजन शुरू होगा।मेला आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत तमुरिया के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।रुपनाथ मेला सात दिनों तक भरेगा।जिसमे दूरदराज से बड़ी संख्या मे लोग मेला देखने पहुचेंगे।सरपंच नरेंद्र सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत तमुरिया मैं प्रसिद्ध रुपनाथ धाम स्थल है।जो आस्था का केंद्र तो है ही साथ पर्यटन के रूप मे विकसित है।बहोरीबंद से 5 किलोमीटर दूर उक्त स्थल है।
मेला को लेकर ग्राम पंचायत के द्वारा तैयारियां की जा रही है।जिसमे मेला स्थल मैं साफ-सफाई,मंदिरों का रंगरोगन किया जा रहा है।साथ ही 9 जनवरी मंगलवार को रुपनाथ मेला की नीलामी प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है।मेला स्थल मैं व्यवस्था का इंतजाम ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाएगा तो सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।उक्त स्थान पहुँचने के लिए सिहोरा व स्लीमनाबाद से सीधा रास्ता बहोरीबंद आता है।जहां बहोरीबंद से 5 किलोमीटर दूर रुपनाथ धाम मझौली मार्ग पर है।जहां बड़ी संख्या मे दूरदराज से लोग मेला का आनंद लेने पहुँचते है।रुपनाथ मेला मैं व्यापारियों को अच्छी आमदनी की उम्मीद है

 


इस ख़बर को शेयर करें