9 जन शिक्षा केंद्र स्तरों मैं आयोजित हुई परीक्षा, कक्षा 5 वी व 8 वी मे 415 विद्यार्थी हुए शामिल

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों का समय व वर्ष खराब न जाये इसके लिये राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से एक अवसर दिया गया!जिसके तहत 5 वी 8 वी की पुन परीक्षा 3 जून से शुरू हुई!पुन: परीक्षा में बहोरीबंद विकासखंड के 1090 विद्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन प्रथम प्रश्न पत्र मे 415 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए!प्रथम प्रश्न पत्र 5 वी व 8 वी दोनों का हिंदी विषय का रहा!बहोरीबंद विकासखण्ड मैं  बाकल, सिहुंडी,कौड़िया,बहोरीबंद,कुआं, बचैया,देवरी, तेवरी व स्लीमनाबाद जन शिक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया!
बीएसी अमित पांडेय ने बताया कि 3 जून से शुरू हुई पुन परीक्षा 8 जून तक चलेगी!कक्षा पांचवीं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, एवं पर्यावरण की परीक्षा होगी। कक्षा आठवीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा ली जाएगी!

कम संख्या मे पहुंचें विद्यार्थी, जिम्मेदारो ने नही निभाया दायित्व –
कक्षा 5 वी व 8 वी मे अध्ययनरत विद्यार्थियों का वर्ष खराब न जाये इसके लिये वार्षिक परीक्षा मे अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को पुन परीक्षा मे शामिल होने का अवसर दिया था!साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र ने पुन परीक्षा मे शत प्रतिशत उपस्थिति विद्यार्थियों की हो इसके लिये स्पष्ट निर्देश दिए थे!
लेकिन जिले मे विद्यार्थियों की कम उपस्थिति शिक्षा पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रही है!बात बहोरीबंद विकासखंड की अगर करें तो यहां 5 वी मे 429 विद्यार्थियों को परीक्षा मे शामिल होना था, लेकिन 219 विद्यार्थी ही शामिल हुए!इसी प्रकार 8 वी मे 661 विद्यार्थियों को शामिल होना था तो कुल 465 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए!
यही जिले के अन्य विकासखंड की भी रही!
सभी विद्यार्थी पुन परीक्षा मे शामिल हो इसके लिये जन शिक्षा केंद्र प्रभारियों की जवाबदेही थी, लेकिन अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी नही दिखे!

इनका कहना है -प्रशांत मिश्रा बीआरसीसी

5 वी व 8 वी की पुन परीक्षा सोमवार से शुरू हुई!
पुन परीक्षा मे विद्यार्थियों की कम संख्या होने के पीछे पलायन मुख्य कारण है क्योँकि विद्यार्थी गावों मे है नही!
अपने परिजनो के साथ बाहर चले गए है!जिस कारण शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को खोजने मे दिक्क़त आ रही है!


इस ख़बर को शेयर करें