खुडावल और गौरहा भिटोनी में निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जनपद पंचायत मझौली कि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 में पद रिक्त होने के कारण आज 22 जुलाई को ग्राम पंचायत ख़ुडावल एवं गौराहभिटोनी में निर्वाचन की प्रक्रिया 7 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री निसार अहमद द्वारा सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्वाचन में मतदाता सूची में दर्ज 60.19% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।आगामी 26 जुलाई को मतगणना की कार्यवाही की जाएगी। मतदान केंद्रों में प्रेक्षक श्री अहमद के निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी वीर बहादुर सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें