चालक ही निकला चरगवां में हुई लूट का मास्टरमाइंड,भाई एवं दोस्त के साथ मिलकर करवाई थी लूट

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : चरगवॉ थाना अंतर्गत चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर 50 लाख रूपये की हुई सनसनीखेज लूट की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

गिरफ्तार आरोपी 

1- दिलीप राय पिता कालूराम राय उम्र 45 वर्ष निवासी राम नगर बरगी कालोनी थाना कोतवाली नरसिहपुर
2-संजय उर्फ संजू पिता ज्ञानचंद अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सर्राबंधीथाना तेंदूखेडा नरसिहपुर हाल ओशोक लीलेण्ड के सामने साईबाब कालोनी नरसिहपुर

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

नाम फरार आरोपी,रितेश राय पिता कालूराम राय उम्र 41 वर्ष निवासी राम नगर बरगी कालोनी थाना कोतवाली नरसिहपुर

क्या है मामला ?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चरगवां में दिंनाक 6-3-24 को अभिषेक आनंद उम्र 32 वर्ष निवासी सुजापुर थाना नाथनगर जिला भागलपुर बिहार वर्तमान पता झिरना नरसिंहपुर ने लिखित शिकायत की कि वह आरव्हीआर कंट्रक्शन कम्पनी में सीनियर एक्जक्यूटिव एचआर के पद पर पदस्थ है वर्तमान में नरसिंहपुर में चिनकी डेम बेराज में काम कर रहा है । दिनंाक 6-3-24 की सुवह लगभग 9 बजे उसे कम्पनी के वाईस प्रसिडेण्ट एमएस रेड्डी सर ने जबलपुर जाकर खण्डेलवाल मार्ट से कम्पनी के लेवरों की पेमेण्ट लाने के लिये कहा था वह कम्पनी की प्राईवेट गाड़ी बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5160 में ड्रायवर दिलीप राय निवासी बरगी कालोनी नरसिंहपुर के साथ 9-45 बजे रूपये लेने के लिये जबलपुर निकला था ,लगभग 12 बजे वह एवं दिलीप गाड़ी लेकर मालवीय चौक खण्डेलवाल मार्ट दुकान पर पहुॅच गये, दिलीप केा गाड़ी में छोड़कर वह अपना ब्लू कलर का बैग लेकर खण्डेलवाल मार्ट के अंदर गया जहां खण्डेलवाल दुकान के मालिक जो लगभग 30 वर्ष का होगा जिसका नाम नहीं जानता है को उसने अपना परिचय दिया और अपने मैनेजर को बताया तो उन्हौने खण्डेलवाल मार्ट के मालिक से बात की और उन्हौंनंे उसे पैसे बैग मे भरकर दे दिये पैसे उसने गिने नहीं थे इसके बाद वह अपनी गाड़ी में आया तथा रूपयों का बैग बोलेरो गाड़ी में बीच वाली सीट के नीचे रख दिया और उसने दिलीप को बताया कि इस बैग में रूपये हैं फिर वह एवं चालक दिलीप पास के इंडियन काफी हाउस में खाना खाने चले गये थे खाते समय बैग बोलेरो में रखा था और गाड़ी लाक की थी, फिर खाना खाकर दिलीप एवं वह नरसिंहपुर जाने के लिये जबलपुर से निकले बैग गाड़ी मे ही रखा था लगभग 2 बजे चरगवां थाना के थोड़ा आगे पहुॅचे गाड़ी चलते समय लाक थी उसके तथा ड्रायवर साईड का गाड़ी का कांच थोड़ा खुला था, तभी बीच रोड पर एक मोटर सायकल खड़ी दिखी जिसमें उसे 2 व्यक्ति अपने मुंह पर गमछा बांधे हुये बैठे दिखे जैसे ही हमारी बोलेरो कार उनके पास से निकली तो उन्हौंने ड्रायवर की खिड़की से लाल मिर्च पावडर ड्रायवर दिलीप के ऊपर फैंका मिर्च पावडर कांच से दिलीप की तथा उसकी आंखों में गया तब दिलीप ने गाड़ी अचानक रोक दिया जिससे गाड़ी बंद हो गयी तभी मोटर सायकल में बैठे लड़कों ने दुबारा से हमारी गाड़ी के पास आकर हम दोनों के ऊपर और मिर्च का पावडर फैंका गाड़ी बंद होने से गाड़ी के लॉक खुल गये उसकी तथा दिलीप की आंखे मिर्च पावडर के कारण खुल नहंीं रहीं थी और धुंधला दिख रहा था फिर दोनों व्यक्तियों ने बोलेरो की बीच वाली सीट का गेट खोलकर बीच वाली सीट के नीचे रखे पैसों का नीले रंग का बैग उठा लिया और बोलेरो की चाबी निकाल ली और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर जबलपुर तरफ भाग गये ।

ऐसे हुआ खुलासा

वहीं घटित हुई घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य  प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा मौके पर पहुंचे।दौरान पूछताछ के ज्ञात हुआ कि बेेैग में 50 लाख रूपये थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 79/2024 धारा 394 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना चरगवॉ, बरगी सहित क्राईम ब्रांच 05 टीम गठित कर लगायी गयी।सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए दौरान पूछताछ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डां. श्रीमति सोनाली दुबे द्वारा बारीकी से जांच करते हुये बोलेरो के ड्राईवर दिलीप राय से घटित हुई घटना के सम्बंध में पूछताछ की गयी, पूछताछ पर हरबार ड्राईवर दिलीप राय अपने स्टेटमेंट बदल रहा था जिससे ड्राईवर दिलीप राय की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हुई। सघन पूछताछ करने पर ड्राईवर दिलीप राय ने अपने छोटे भाई रितेश राय एवं दोस्त संजय उर्फ संजू के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनाना स्वीकार करते हुये बताया कि उसने अपने भाई एवं दोस्त को लगभग 02 माह पूर्व आर.व्ही.आर. प्रोजेक्ट कंपनी नरसिहपुर का भारी मात्रा मे रूपये जबलपुर से लाने की बात बताई थी उसी दौरान तीनो ने रूपये लूटने की योजना बना ली थी। दिनांक 05.03.2024 को वह एवं अभिषेक आनंद रूपये लेने जबलपुर आये थे परन्तु रूपये नही मिले थे तो वापस नरसिहपुर चले गये थे, नरसिंहपुर पहुंचने के बाद रात मे उसने अपने भाई एवं दोस्त को बताया की संभवतः दिनांक 06.03.2024 को दोबारा रूपये लेने जाना होगा तुम लोग तैयार रहना ।

मिर्च पाउडर डालकर दिया था वारदात को अंजाम

वही दिनांक 06.03.2024 को उसने अभिषेक आनंद के साथ जबलपुर पहुचं कर खण्डेलवाल मार्ट से 50 लाख रूपये प्राप्त किये, उसी दौरान उसने अवने भाई रीतेश राय एवं दोस्त संजय अग्रवाल को व्हाटसअप काल करके बताया कि चरगवां रोड से नरसिहपुर रूपये लेकर जायेगा तथा कहा कि चरगवां मे ही घटना को अंजाम दे देना।दिनांक 06.03.2024 को जब वह एवं अभिषेक आनंद बोलेरो वाहन से करीब 2 बजे थाना चरगवां से आगे ग्राम केदारपुर के पास मेन रोड पर पहुचेे तभी योजनानुसार उसने अपनी बोलेरो वाहन को धीमी गति से चलाते हुये घटना कारित करने का ईशारा किया तभी भाई रीतेश एवं साथी संजय दोनो सफेद रंग की एक मोटर सायकल से अपने चेहरे पर कपड़ा बांघकर बोलेरो वाहन के ड्रायवर साईड मे आकर लाल मिर्च पावडर फेके तथा बोलोरे वाहन के कांच मे अंडा फेंका जो ड्रायवर साईड की आधी खुली हुई काँच मे जा कर लगा मिर्च पावडर उसकी व अभिषेक आनंद की आँखो मे चली गई तभी उसने वाहन को रोक दिया तो रीतेश एवं संजय वाहन के पास आये एवं दोबारा मिर्च पावडर उसके तथा अभिषेक के उपर फेंका एवं रूपयो से भरा नीले रंग का बैग जो बोलेरो वाहन की बीच वाली सीट के नीचे रखा था निकाल लिये तथा वाहन की चाबी भी निकाल कर सफेद रंग की मोटर सायकल से जबलपुर तरफ भाग गये।
लूट की घटना मे आरोपियो की एवं मशरूका की पतारसी हेतु गठित टीमो द्वारा तकनीकि साक्ष्यो के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 48 घण्टे से कम समय मे लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियो की पतासाजी कर बुलेरो वाहन के चालक दिलीप राय एवं साथी संजय अग्रवाल को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ करते हुये लूटे हुये नगद 50 लाख रूपये ग्राम सर्राबंधी थाना तेंदूखेडा नरसिहपुर आरोपी संजय ग्रवाल के घर से बरामद करते हुये फरार भाई रीतेश राय की सरगर्मी से तलाश जारी है ।

*उल्लेखनीय भूमिका :-* चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर 50 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस (अपराध) श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा के नेतृत्व में गठित टीम थाना प्रभारी चरगवां अभिषेक प्यासी, थाना प्रभारी बरगी  कमलेश चौरिया, थाना सारगामा के सहायक उप निरीक्षक मनीष बसेडिया, प्रकाश सिंह पटेल, सत्येंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कैलाश पटेल ओंमकार पाठक, भगवत पटेल, आरक्षक राजेश मेहरा,अक्षय मौर्य, रंजीत पटेल, अंकित मेहरा, मेहफूज अहमद, सुधीर राजपूत, जयकुमार, विक्रांत नागवंशी,अशोक यादव, विवेक पटेल, सौरभ पटेल, सीताराम मेहरा, शैलेंद्र उइके तथा क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक राम गोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, अनूप सिंह तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें