डबल इंजन वाली सरकार नित रोज विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है-राज्य मंत्री बागरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा : केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार नित रोज विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उक्त आशय के उद्गार रैगांव विधायक मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री नगरी प्रशासन प्रतिमा बागरी ने स्थानिक विश्रामगृह सिहोरा में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये। राज्य मंत्री बागरी ने आगे कहा कि लगभग 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की होने के बावजूद भी महिलाओं की उपेक्षा हो रही थी सबका साथ सबका विकास एवं महिला सशक्तिकरण भाजपा की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है आज महिलाएं शिक्षा खेल राजनीति से लेकर हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। प्रदेश सरकार विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है, वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहें हैं,मूलभूत आवश्यकताओं के अनुसार जनता की मांग को सर्वोपरि मान सरकार काम पूरी निष्ठा से कर रही है। इसके पूर्व पहली बार नगर आगमन पर का संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी एवं भाजपा पार्षद दल के अलावा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया। वही संध्या दिलीप दुबे ने नगर की अनेक विकास योजनाओं की सौगात का ज्ञापन सौंप कर शीघ्र लाभ दिलाने की मांग की इसके अलावा नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज खमरिया के नेतृत्व में नपा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप कर हर माह वेतन भुगतान में हो रहे विलंब की समस्या के निराकरण की मांग की।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कांग्रेस पार्षद दल ने भी सौंपे ज्ञापन

राज्य मंत्री नगरी निकाय के प्रथम नगर आगमन पर सिहोरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल के राजेश चौबे, आलोक पांडे,गणेश दाहिया, ममता गोटिया,प्रमोद चौधरी,रमेश पटेल आदि ने ज्ञापन सौंपकर परिषद के पार्षदों की वार्षिक निधि नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत लोगों को आवासीय पट्टे का लाभ दिए जाने एवं नगर के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति एवं अपेक्षित निधि उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सोपा। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने किया। इस अवसर पर अनेक भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो 01

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें