आपदा की स्थिति मै त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य करना होता है सुनिश्चित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : वर्षा काल का समय चल रहा है!
ऐसे मै बाढ़ एवं आपदा से बचने जिला प्रशासन के द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है!बाढ़ एवं आपदा से बचाने बहोरीबंद थाना मै एसडीआरएफ टीम के द्वारा पुलिस स्टॉफ, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों सहित आम लोगों को प्रशिक्षण दिया गया!प्रशिक्षण मै बतलाया गया कि बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के समय खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखा जाये इस पर प्रशिक्षण दिया गया!प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता के नेतृव्य मै टीम के ट्रेनर शंभू सेन, विकास शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा व कन्हैयालाल ने बाढ़ के समय खुद की जान बचाने के लाइफ जैकेट के इस्तेमाल व घरेलू सामग्री से लाइफ जैकेट निर्माण करके खुद को 72घंटो तक जिन्दा रखने का उपाय बताया!ट्रेनिंग मै खाली बोतलों के सहारे, सूखे नारियल के सहारे, घर मे रखें फुटबाल,बाइक या चार पहिया वाहन के टूयूब मै हवा भरकर जान बचाने के तरीकों को भी बताया गया!डूबते इंसान को सही तरीके से तैरकर बचाने की तकनीक की भी जानकारी विस्तार से दी गईं!मेघ गर्जना व वज्रपात के दौरान क्या करें ओर कैसे इसके शिकार हुए लोगों की मदद करें इसकी भी जानकारी दी गईं!प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा ग्रस्त क्षेत्र मै सरकारी सहायता पहुंचाने तक लोग खुद के जीवन को कैसे सुरक्षित रख सके इसकी जानकारी देना है, जिससे आपदा काल के समय जान -माल के नुकसान को कम किया जा सके!जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी के अंतर्गत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार बहोरीबंद थाना को रबर बोट मय ओबीएम इंजन एवं आवश्यक बाढ़ बचाव सामग्री सुपुर्द की गई।
यह संपूर्ण सामग्री थाना प्रभारी बहोरीबंद की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गई है। साथ ही, बहोरीबंद थाना क्षेत्र के पुलिस स्टाफ, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं स्थानीय तैराकों को उक्त सामग्री के संचालन एवं उपयोग हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।इस पहल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित करना है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा सहित पुलिस बल की उपस्थिति रही!