शिकायत से डर नहीँ लगता है साहब जांच से लगता है,कहीँ जान पर न बन जाये 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर/सिहोरा :शिकायत से डर नहीँ लगता है साहब जांच से लगता है कहीँ जान पर बन जाये, ये बात सिहोरा कृषि उपज मंडी सिहोरा में सटीक बैठती है, दरअसल  जांच के नाम पर शिकायतकर्ता को जान से मारने कोशिश की गई कुछ इसी तरह के आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने सिहोरा एसडीओपी, एसडीएम,और थाना खितौला में लिखित शिकायत दी है, शिकायतकर्ता का आरोप है की उसे जांच के नाम पर अपना पक्ष रखने को बुलाया गया इस दौरान मंडी में पदस्थ कर्मचारी एवं उनके साथियों द्वारा सेकड़ो तुलाबटी, पल्लेदार ,बया को बुलाकर शिकायतकर्ता को मंडी कार्यालय में जान से मारने की कोशिश की गई,

यह है पूरा मामला 

किसान प्रमोद ठाकुर निवासी गढ़िया मोहल्ला ने सिहोरा  एसडीओपी ,एसडीएम और थाना खितौला में लिखित शिकायत देते हुए बताया की किसानों की समस्याओं को लेकर 27 जून 2025 को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल को शिकायत की गई थी शिकायत के संबंध में कथन एवं साक्ष्य सहित नियम तिथि को जब शिकायतकर्ता जॉच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुआ तो सैकड़ों की संख्या में पल्लेदार हम्माल व्यया जबरन पहुंच गये इस दौरान यूनियन के सदस्याओं के साथ जॉच अधिकारी भी उपस्थित थे।

मंडी की तीसरी आंख की करवाई जाए जांच 

वहीं शिकायतकर्ता का कहना है की  मंडी की तीसरी आंख कहे जाने वाले मंडी में लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरों की फुटेज से घटना की सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस प्रशासन की मदद से सभी बाहर निकले मंडी सचिव व मंडी प्रशासन द्वारा पुलिस को नही बुलाया गया इससे यह प्रतीत होता है कि मंडी प्रशासन की मिली भगत से ही शिकायतकर्ता एवं किसान यूनियन के नेताओं पर हमला करने की साजिश रची गई,पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ,शिकायत कर्ता किसान ने  इस घटना की शिकायत भारसादक अधिकारी ,एसडीओपी पुलिस सिहोरा और थाना खितौला में लिखित शिकायत देते हुए जांच कर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।वहीं इस सबंध में मंडी सचिव से दूरभाष में सम्पर्क किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका ।

 


इस ख़बर को शेयर करें