सर्दी की दस्तक से बढ़ने लगी ठिठुरन,भोपाल में 12.8 डिग्री और जबलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान
भोपाल:मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक से ठिठुरन बढ़ने लगी है। रात के तापमान में गिरावट की वजह से रात सर्द हो रही है। 16 शहरों में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी, अमरकंटक, शहडोल, मंडला, नौगांव, उमरिया, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रीवा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, खरगोन, खजुराहो और टीकमगढ़ में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे है। बड़े शहरों में भोपाल और जबलपुर सबसे ठंडे हैं। भोपाल में 12.8 डिग्री और जबलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। इंदौर में 15.6 डिग्री, ग्वालियर-उज्जैन में 15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। 20 नवंबर के बाद सर्दी और बढ़ेगी।