सुबह घूमने गए बृद्ध को कार ने मारी टक्कर,मौके पर मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कार की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई बाद में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेड़ाघाट में  दिनांक 24-5-25 को तेवर ओवर ब्रिज के ऊपर हाईवे रोड़ में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को रमेश कुमार पाठक उम्र 58 वषर् निवासी ग्राम तेवर ने बताया कि वह किसानी का काम करता है उसके पिता राजाराम पाठक सुबह लगभग 5 बजे घूमने के लिये निकले थे सुबह लगभग 6-30 बजे गांव के रंजीत पटैल ने फोन पर उसके बताया कि तेवर ब्रिज के ऊपर तुम्हारे पिता जी राजाराम पाठक का एक्सीडेट हो गया है वह परिवार सहित तेवर ब्रिज पर पहुॅचा देखा पिताजी तेवर ब्रिज पर जबलपुर जाने वाली रोड़ पर घायल अवस्था में पट हालत में पड़े थे कुछ लोगों ने एक्सीडेण्ट करने वाले वाहन का पीछा कर आदिनाथ स्टील के पास पकड़ लिया था। कार क्रमांक एमपी 04 वाई ए 1634 के चालक द्वारा तेज गति लापरवाही से चलाते हुये एक्सीडेण्ट कर दिया जिससे चोट आने से उसके पिताजी राजाराम पाठक उम्र 75 वषर् की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर गोविन्द विश्वकमार् उम्र 25 वषर् निवासी हाउस नम्बर 25 सेमराकला थाना अशोकागाडर्न भोपाल केा अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें