यूपी के बदायूं में हुई बर्बरता:दो बच्चों की जघन्य हत्या ने कर दिया सभी को हैरान 

इस ख़बर को शेयर करें

barbarity in badaun:मासूम बच्चों की हत्या करते समय ऐसे हत्यारों के हाथ न कांपे होंगे ये सवाल आज देश के जनमानस के दिलोदिमाग में हैं की आखिर कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है ?दरसअल उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की हुई जघन्य हत्या ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। किसी के घर में घुसकर और छत पर जाकर बच्चों की हत्या ने लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। बता दें कि साजिद नामक शख्स पर पड़ोसी विनोद के घर में जाकर उसके दो बच्चों आयुष और आहान की खौफनाक तरीके से हत्या का आरोप है। आरोपी साजिद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं, इस हमले में परिवार का तीसरा बच्चा पीयूष घायल हो गया है। अब पीयूष ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्या थी साजिद की साजिश ?

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है साजिद उनके घर के अंदर आया और 5000 रुपए मांगे कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है और अस्पताल में है। बच्चों की मां संगीता ने अपने पति विनोद को कॉल किया तो उन्होंने कहा- पड़ोसी है दे दो 5000 कल दे देगा। इसके बाद साजिद से चाय का पूछा गया तो उसने हामी भरी और कहा कि अस्पताल जाने में एक दो घंटे हैं।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम आरोपी साजिद ने घर के बड़े बेटे आयुष को कहा कि मम्मी का पार्लर दिखा दो। वह उसे पार्लर के फर्स्ट फ्लोर फिर दूसरे फ्लोर पर ले गया। उसने लाइट बंद की और आयुष को चाकू से काटकर मार डाला। तभी छोटा बेटा आहान पानी लेकर ऊपर गया। साजिद ने उसे भी पकड़ा और मार डाला।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

पीयूष के कैसे बचें प्राण ?

इस भयानक हत्याकांड में पीड़ित परिवार के छोटे बच्चे पीयूष की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी साजिद ने छोटे बच्चे पीयूष पर भी हमले की कोशिश की। इस हमले में पीयूष को थप्पड़ लगा और अंगूठे में चाकू भी लगा। इसके बाद जैसे-तैसे पीयूष ने वहां से भाग के दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी घर के जीने में चाकू लेकर थोड़ देर खड़ा रहा फिर वहां से भाग गया। पीयूष ने कहा कि हम तो उनके यहां कटिंग कराने जाते थे, कहते थे हम भैया बाल काट दो।

साजिद का भाई भी था साजिश में  शामिल?

पुलिस ने अपनी बाईट में अब तक केवल साजिद का रोल बताया है पर परिवार का कहना है कि साजिद और जावेद दोनों भाई उनके घर आए थे। जानकारी के मुताबिक, हत्या के वक्त जावेद बाहर बाइक लेकर खड़ा था। पुलिस ने कहा है कि जावेद की तलाश जारी है क्योंकि परिवार ने उसपर भी घर आने का आरोप लगाया है।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें