रुला कर चला गया सबको हसाने वाला कलाकार 

इस ख़बर को शेयर करें

The one who made everyone laugh went away after making everyone cry: जिंगदी भरी अपनी कला से लोगों को हसाने वाला कलाकार अब इस दुनिया मे नहीं रहा उनके फैंस को इस दुखद घटना से बड़ा धका लगा है, लोगों को हसाने वाला अब उनको रुला कर इस दुनिया से चला गया है, बात कर रहे हैं हिंदी फिल्मों के हास्य कलाकार असरानी की एक ऐसा एक्टर, जिनके कितने ही किरदार लोगों के दिमाग़ में बिल्कुल ताज़ा बैठे हैं । बॉलीवुड के सुपरस्टार गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) का 84 साल की उम्र में 20 अक्टूबर को निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है। गोवर्धन असरानी के दुनिया से जाने के बाद अब बॉलीवु़ड स्टार्स एक्टर को श्रद्धांजलि देते नजर आए।इरफ़ान भाई द्वारा ‘गुफ़्तगू’ के लिए लिया गया उनका एक पुराना इंटरव्यू देख रहा था, तो एक्टिंग की उनकी दीवानगी को बहुत करीब से महसूस किया ।असरानी का कहना था कि एक्टिंग के लिए कड़ी मेहनत, प्रशिक्षण और जुनून की बहुत ज़रूरत होती है । हम लोगों ने तबियत से मेहनत की और हर छोटे मोटे मौके को लपका । उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म और जया बहादुड़ी के क्रेज़ को जब बताया तो लगा कि कोई कितनी मेहनत से अपने लिए जगह बनाता है ।शोले का ज़िक्र आए और जेलर न याद आए, ऐसा भी भला हो सकता है! हम अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर हैं… समझे….और बेंत पटकते असरानी….पूरा एक दौर । एक खूबसूरत दिल का मालिक, कड़ी मेहनत और लगन का इंसान आज हमारे बीच से उठ गया ।असरानी मुख्य किरदार में बहुत कम रहे मगर अपनी एक्टिंग से पसंदीदा जगह पाए,वह भी दर्शकों के बीच । यह बहुत बड़ी बात है । हीरो तो तमाम हिट होते हैं मगर असरानी तो बतौर एक्टर हिट थे । आपने भरी पूरी ज़िंदगी जी है । असरानी ने खुद कहा कि उन्होंने तबियत से जो चाहा किया,ज़िन्दगी का शुक्रिया, उसने कड़ी मेहनत तो ली लेकिन निराश नही किया । अपनी ज़िंदगी के लिए यह शख्स इत्मीनान में था,खुश था और संतुष्ट…असरानी अलविदा । तीन पीढ़ियों को मुस्कुराहट देने वाले और सबके असरानी जी अलविदा….आपकी अदाकारी आपको हमेशा ज़िंदा रखेगी और आपकी सादगी, व्यवहार कुशलता हमेशा उन यादों में आपकी खुशबू महकाएगी ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें