रुपये डबल करने की स्कीम का लालच देकर लाखों रुपये हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :रूपये डबल करने की स्कीम बताकर 72 लाख 25 हजार रूपये लेकर हडपने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
मामला ओमती थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती मे प्रशांत वलेचा निवासी कस्मो सिटी गोरखपुर ने लिखित शिकायत की कि गफूर खान निवासी जामा मस्जिद कम्पाउंड अंधेरदेव एम.पी. स्पोटसर् के सामने गली के अंदर रहता है जिसे वह कुछ सालों से जानता है, जिसका हमेशा दुकान में आना जाना रहता था कुछ बार वह उसके घर भी गया है। दोस्ती होने के बाद गफूर खान ने उसे अपने घर पर खाने पर भी बुलाया जहाॅ अलग अलग स्कीम बताकर उसे एवं उसके रिश्तेदार बड़े चाचा चन्दरलाल बलेचा एवं चाचा का बेटे को भी बहलाने लगा और पैसा डबल कर देने का प्रलोभन देने लगा उसकी जब भी मुलाकात होती तो उसे अपनी बातों में बहलाकर पैसे डबल करने की बातें करता था। कहता था मैं तुम्हारे पैसे को जल्द डबल कर दूंगा. ऐसा बोलकर झांसा देता था । उसे शुरूवात से ही गफूर खान नियत में खोट लगती थी, फिर भी वह गफूर खान की बातों में आ गया। उसनेे अपने रिश्तेदारों की जमा पूंजी तथा खुद की जमा पूंजी एवं मूल रकम बैंक खातों से निकालकर गफूर खान को दे दी. बहुत सी पेमेंट अपने बड़े चाचा चन्दलाल बलेचा और उनके बेटे राजेश बलेचा के सामने दी थी । उसने वषर् 2017 से 2019 तक 21 किश्तों में करीबन 72 लाख 25 हजार रूपये जो उसके एवं रिश्तेदारों, मित्रों एवं मेरी स्वयं की दुकान की जमा पूंजी की थी दिये थे। गफूर खान से जब उसने बार बार पैसे मांगे तो गफूर खान बोला कि अभी पैसे डबल नही हुये है जब दिये गये पैसो की पावती मांगी तो उसेे पावती नही दी और टाल मटोली कर बातों में बहलाने लगा। लाॅक डाउन के समय जब उसे पैसों की बहुत आवश्यकता पड़ी, कई बार रूपये मांगने पर भी लगभग 4-5 साल से टाल मटोली करता रहा। 15 अप्रैल 2025 के बाद उसके द्वारा जब दबाव बनाया गया तो गफूर खान ने एक माह का समय मांगा। जब 10 मई 2025 में पैसे मांगे तो गफूर खान जान से मारने की धमकी देने लगा तथा गाली गलौज कर कहने लगा कि मेरे पास अब कुछ नहीं है, मेरे ऊपर बहुत कजार् है। वह जब जब अपने रूपये वापस मांगता है तो धमकियां देता है।
शिकायत पर रूपये डबल करने के नाम पर गफूर खान द्वारा वषर् 2017 से 2019 के मध्य अलग अलग किस्तो में 72,25,000/- रूपये लेना तथा रूपये वापस मांगने पर गालीगलैज कर जान से मारने की धमकी देते हुये रूपये वापस नहीं कर रहा है। शिकायत पर गफूर खान के विरूद्ध धारा 420,406,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया। पुलिस ने आरोपी गफूर खान उम्र 50 वषर् निवासी अंधेरदेव मस्जिद के पास ओमती को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।