44 डिग्री पहुंचा तापमान, सड़को पर लाकडाउन सा नजारा, नौतपा के दूसरे दिन हाल -बेहाल

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद -नौतपा के दूसरे दिन रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक सूर्य देवता जमकर तपे। पारा 44 डिग्री पहुंच गया!सुबह से ही लू के थपेड़े चलने लगे थे। गर्म हवाओं से और अधिक गर्मी लग रही थी। दोपहर में सडक़ें सूनी हो गई। कूलर, पंखे भी गर्म हवा फेंकने लगे। गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे तो दोपहर का लाकडाउन सा नजारा देखने को मिला!लोग गर्मी से बचने शीतल पेय कूलर, एसी से राहत लिए। दोपहर के समय व्यापारियों को भी बाजार में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दिनों में भी तापमान इसी तरह बने रहने की आशंका है। भीषण गर्मी से बचने लोग घरों में ही दुबके रहें।

सुबह से ही चल रहे थे लू के थपेड़े-

इन दिनों रोजाना तापमान में वृद्धि हो रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक तेज गर्मी का एहसास हो रहा है।नौतपा का आगाज होते ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है!
भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सडक़ें सूनसान हो रही है। सुबह और शाम के वक्त ही सडक़ों पर ज्यादा चहल-पहल नजर आती है। यही नजारा बुधवार को भी देखने को मिला।

सेहत पर भी पड़ रहा असर –

भीषण गर्मी का असर सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में डिहाईड्रेशन, उल्टी-दस्त, सिर दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है।स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ डॉ शिवम दुबे ने गर्मी से बचाव के सुझाव भी दिए है। उन्होंने कहा कि अत्याधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पोछे या अनेक बार स्नान करें। धूप व गर्म हवाओं के सम्पर्क में आने के बाद तुरंत स्नान न करें। पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू का पानी, आम का पना इत्यादि का अधिक मात्रा में सेवन करें। धूप से निकलते समय छाता, सिर पर टोपी या सिर पर कपड़ा रखे। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें।

 


इस ख़बर को शेयर करें