तहसीलदार बिना उमरिया पान और सिलोड़ी तहसीली सूनी,परेसान हो रहे ग्रामीण
ज्बलपुर/कटनी:जबलपुर सम्भाग के कटनी जिला की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाली तहसील उमरियापान और सिलोड़ी तहसील में नायब तहसीलदार के तबादले के बाद से उमरियापान और सिलोड़ी दोनों ही तहसीलें नायब तहसीलदार के बिना सूनी पड़ीं है, अब ऐसे में फौती नामांतरण बटवारा सहित अन्य कार्यो के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व उमरियापान नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा और सिलोड़ी नायब तहसीलदार दिनेश असाटी का तबादला हो गया था।जिसके बाद से उमरियापान और सिलोड़ी तहसील में नायब तहसीलदार की कुर्सियां बिना नायब तहसीलदार के खाली पड़ीं नए नायब तहसीलदार का इंतजार कर रहीं हैं।तो वहीँ राजस्व विभाग के कामों से तहसीली आने वाले ग्रामीण नायब तहसीलदार के न होने से परेसान हो रहें हैं।