
शिक्षक जयप्रकाश तिवारी हुए सेवानिवृत्त
जबलपुर/सिहोरा: शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खितौला बाजार में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश तिवारी की सेवानिवृत्ति पर एक भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्राओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
भावुक क्षण: जब बच्चियाँ रो पड़ीं
समारोह का सबसे मार्मिक और भावुक क्षण तब आया, जब प्राथमिक विभाग की छोटी छात्राएँ अपने प्रिय शिक्षक जयप्रकाश तिवारी से बिछड़ने का दर्द नहीं सह पाईं। वे सभी मंच पर आईं और उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। बच्चों को इस तरह रोता देख वहाँ मौजूद सभी अतिथि और शिक्षक भी भावुक हो गए। शिक्षक जयप्रकाश तिवारी ने जब उन्हें समझाया कि वह उनसे मिलने आते रहेंगे, तब जाकर उन्होंने रोना बंद किया। यह घटना शिक्षक और छात्रों के बीच के गहरे स्नेह को दर्शाती है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिली सराहना
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी.एम. राइज़ प्राचार्य अशोक उपाध्याय और संकुल प्राचार्य जे.एल. खांडे ने जयप्रकाश तिवारी की उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश तिवारी ने न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि विद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने के लिए गहन वृक्षारोपण और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने में भी अहम योगदान दिया।
अभिनंदन और उपहारों का आदान-प्रदान
विदाई समारोह में कई संगठनों ने जयप्रकाश तिवारी को अभिनंदन पत्र भेंट किए। इनमें तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, कृषि उपज मंडी संघ, अज़ाक्स संघ, सर्वोदय ब्राह्मण समाज और लिपिक संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।
शिक्षक जयप्रकाश तिवारी ने भी छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम और स्वामी विवेकानंद के विचार वाले स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके अलावा, प्राचार्य जे.एल. खांडे ने शिक्षकों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सभी आमंत्रित लोगों को डॉ. कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक भी भेंट की गई।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अरविंद तिवारी और महेन्द्र त्रिपाठी ने किया। जयप्रकाश तिवारी ने इस दिन को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय पल बताया।
ये रहे उपस्थित इस अवसर पर संदीपनी सिहोरा के प्राचार्य जे.एल. खांडे, बीआरसी सिहोरा बृजेश श्रीवास्तव, बीएसी अश्वनी उपाध्याय, नरेश पटेल, व्याख्याता अरविंद तिवारी, दीप्ति सिंह, महेंद्र त्रिपाठी, बलराम बर्मन, रागनी चौरसिया, रंजना चौरसिया, शोभना राजपूत, नीता कुररिया, अंजना श्रीवास्तव, आराधना यादव, सरिता तिवारी, संगीता रैदास, नसरीन, अक्षय चौदहा, रंजीत राठोर, सरोज पटेल, माया विश्वकर्मा, धनवंती जैसवानी, मंजू दुबे, सरोज पटेल, चंद्रकांता तिवारी, रोशनी चौरसिया, लीलावती उरमलिया, बिजेंद्र, शिवराम, अतुल मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, अनवर चच्चा सर, सुनील पटेल, नितिन अग्रवाल, उमा झारिया, प्रधान सर, संतोष उरमलिया, अर्जुन गर्ग, सतीश तिवारी, योगेंद्र मिश्रा, महेन्द्र त्रिपाठी, संतोष पटेल, उजयारे लाल हल्दकार, विष्णु यादव, रामनरेश हल्दकार, गोविंद हल्दकार, अशोक श्रीवास्तव, देव शरण श्रीवास, राम नारायण सोनी, राम मनोहर सोनी, जगदीश गोंटिया, विनोद गुप्ता, आशीष तिवारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा जबलपुर, शिवकुमार दीक्षित, कालीचरण राय, रेवा पटेल, राजू भैया पटवा, रामजी बर्मन, रवि मिश्रा अध्यक्ष लिपिक वर्ग संघ सिहोरा, अमित कुररिया अध्यक्ष पटवारी संघ सिहोरा, रवि पटेल, सुरेन्द्र मिश्रा, राम रुद्र तिवारी, रितुराज तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।