मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण 2 कांस्य पदक पदक

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के खेल प्रशिक्षक जयराज चौधरी ने ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन आर.एन. टैगौर स्कूल स्पोर्ट्स कैम्पस जोनपुर उत्तर प्रदेश में दिनांक 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के 4 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर 2 स्वर्ण 2 कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक खुशी यादव, कामाक्षा पटेल वही कांस्य पदक श्री दुबे, तेजेन्द्र सिंह मसराम अर्जित किया । पदक विजेता खिलाड़ियो को शाला प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शाला संचालक समिति सचिव एस मसीह, शाला संचालक वैभव जोसवा, प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा खेल शिक्षक जयराज चौधरी ने शुभकामनाएं एवं बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।


इस ख़बर को शेयर करें