विद्यालय और आंगनवाड़ी में बच्चों को किए स्वेटर टोपा वितरण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कटंगी में अहिंसा अक्षर फाउंडेशन नवांकुर संस्था के माध्यम से जन सहयोग अभियान के तहत शा. बा.उ. मा. वि. कटंगी प्राचार्य श्री संजय श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में संकुल की पोषक शालाओ आंगनबाड़ी के माता पिता विहीन बच्चों को ऊनी स्वेटर व टोपा दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष श्री अमिताप साहू उपाध्यक्ष श्री कमलेश ताम्रकार
विधायक प्रतिनिधि श्री स्वप्निल अग्रवाल श्री मतिप्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर संस्थापक तहसीलदार श्री मतिनिधि शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मतिस्नेहा मिश्रा थाना प्रभारी श्री मतिपूजा उपाध्याय मुन्ना सिंह थाना निरीक्षक मुन्ना सिंग पत्रकार श्री विनय जैन पत्रकार श्री राहुल जैन संस्था संचालक शिवराज सिंह चौहान वा समस्त शाला परिवार के द्वारा सेवा कार्य किया

 


इस ख़बर को शेयर करें