संत श्री आशारामजी बापू पर अत्याचार बन्द हो , स्वामी वीरेंद्र

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. शिवलाल ढाना में जारी 9 दिवसीय देवी भागवत कथा में प्रसिद्ध कथाकार स्वामी वीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आजकल सनातन संस्कृति और सन्तों पर अत्याचार का चलन बड़ गया है । संत श्री आशारामजी बापू पर हो रहे अत्याचार की तो अति हो गई है । न्यायालय उन्हें इलाज के लिए जमानत भी नहीं दे रहा है वहीं राजनेताओं को पूरी सुविधायें दे रहा है । सनद रहे कि स्वामी वीरेंद्र जी स्थानीय छोटी बाजार के निवासी हैं और छोटी बाजार में ऐतिहासिक श्री रामलीला में भगवान श्री राम जी का किरदार निभाया करते थे ।

वहीं कार्यक्रम में प्रतिदिन आसपास के ग्रामों के हजारों लोग उपस्थित हो रहें हैं ।कथा आयोजनकर्ताओं ने पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित मातृ – पितृ पूजन दिवस भी कथा में मानने का निर्णय लिया है । छिंदवाड़ा समिति से मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सूरज माहोरे, सुभाष इंग्ले , बबलू माहोरे , कविता झामनानी , योगिता पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल ,मीणा मेश्राम, कौशल्या कुशवाहा , आदि ने कथा स्थल पहुँचकर स्वामी जी का स्वागत किया । देवी भागवत कथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न हो रही हैं । जिसमें जगदीश माहोरे , बेनीराम माहोरे , श्याम माहोरे ,लखन माहोरे , अरविंद कराडे , कैलाश हिवसे का सहयोग सराहनीय रहा।

 

 

 


इस ख़बर को शेयर करें