सन्त श्री आशाराम जी बापू के खिलाफ आदेश करने वाले जज की संपत्ति की जांच हो — स्वामी राकेशानन्द

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा: इन दिनों जनसेवा हिताय संगठन के तत्वावधान में एस एफ गेट के पास शनि पिपलेश्वर मंदिर में 7 दिवसीय भागवत कथा स्वामी राकेशानन्द जी के सानिध्य में सम्पन्न हो रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग प्रतिदिन कथा का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है । इस अवसर पर स्वामी जी ने मीडिया को बताया कि आजकल सनातन संस्कृति के रक्षक सन्तों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है । सन्त श्री आशाराम जी बापू पर जोधपुर सेशन कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा और गांधीनगर सेशन कोर्ट के जज D K सोनी ने बिना सबूतों के उम्रकैद की सजा सुनाई है । उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए । माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वर्ष पहले एक सर्कुलर जारी किया था कि सभी न्यायाधीश अपनी – अपनी सम्पति का ब्यौरा बेबसाइट पर सेंट करे । सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी के लिए बन्धनकारी होता हैं । पर आज तक बहुत से न्यायाधीशों ने स्वयं की सम्पति का ब्यौरा नहीं दिया है । उसमें से जोधपुर सेशन कोर्ट के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा और अहमदाबाद गांधीनगर के सेशन कोर्ट के न्यायाधीश डी के सोनी भी हैं । इन जजों के इस कृत्य से माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना हो रही हैं। साथ ही ये दोनों जज संदेह के घेरे में आ रहें हैं । सन्त आशाराम जी को सजा सुनाने वाले जोधपुर सेशन जज मधुसूदन शर्मा को तुरंत जयपुर उच्च न्यायालय का रजिस्टार बना दिया जाता है जो विधि के विपरीत है । हमने देश भर के संत समाज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड के गठन की भी माँग की है । श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के साथ दिल्ली में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया है और बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ हिन्दू राष्ट्र की मांग की । हमारी सरकार से यह भी मांग है कि सभी उच्च अधिकारी वर्ग , समस्त जनप्रतिनिधियों , केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के सभी मंत्री अपनी – अपनी सम्पति का ब्यौरा बेबसाइट पर सेंट करे । जिससे आम जन मानस के बीच विश्वास कायम रहे । 16 नवम्बर 2024 को समस्त सन्त समाज ने देवकीनंदन ठाकुर जी और आचार्य कौशिक जी के सानिध्य में जगराम गार्डन करतार नगर के पास दिल्ली में सम्पन्न हुआ था जिसमे संत आशाराम जी बापू पर हो रहे अत्याचार का विरोध प्रकट किया था। उसके बाद सरकार और न्याय व्यवस्था ने उनके उचित इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी । सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के साथ कुंबी समाज के मार्गदर्शक सुभाष इंगले , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , अशोक कराडे , कलार समाज के सूरज प्रसाद बबलू माहोरे , पवार समाज के हेमराज पटले आदि ने राष्ट्रीय कथावाचक स्वामी राकेशानन्द जी का पुष्प गुच्छ से हार्दिक अभिनंदन कर आत्मिक स्वागत किया ।


इस ख़बर को शेयर करें