स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता की थीम पर आयोजित होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज होगा, जो 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती तक अभियान चलेगा!स्वच्छता अभियान इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित होगा!उक्त बाते स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत जनपद सभागार बहोरीबंद मै आयोजित स्वच्छता अभियान की बैठक मै विकासखंड समन्वयक नवीन साहू ने स्वच्छता ग्राहियो को दिए!विकासखंड समन्वयक ने स्वच्छताग्राहियो को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन हेतु कैलेंडर जारी किया है।जिसमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र, एनजीओ सहित समुदाय की व्यापक सहभागिता के माध्यम से ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान लिगेसी कचरा और प्लास्टिक कचरे का उठाव और निष्पादन की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम में लिगेसी कचरा और प्लास्टिक कचरे का उठाव कराके जैविक कचरे को नाडेप में, अक्रिय कचरे को लैंडफिल में तथा प्लास्टिक कचरे को ग्राम पंचायत में स्टोर कर उसे ब्लॉक स्तर से चिन्हित स्थान पर पहुंचने और जिला द्वारा उसका तौल कराकर सीमेंट फैक्ट्री, निकटस्थ यूएलबी के एमआरएफ में पहुंचानें की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक संपत्तियों की साफ सफाई, रंगाई पुताई कार्य, चिन्हित किए गए सीटीयू को सरकारी और जनभागीदारी से स्वच्छ बनाकर उसे स्थायी स्वरूप देने, स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर सह कल्याण शिविर आयोजित करने तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर उसमे चिन्हित किए लोगों संस्थाओं का सम्मान किया जायेगा । ग्राम सभा में ग्राम को ओडीएफ प्लस मॉडल स्थिति के लिए बनाने के लिए आवश्यक कार्य योजना का अनुमोदन भी किया जायेगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

17 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

अभियान के तहत जनपद स्तर पर अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम 17 सितंबर को आयोजित होगा। ग्राम पंचायत स्तर का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया जायेगा।
वहीं जनपद स्तर के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा अनुशंसित जन-प्रतिनिधि होंगेे। ग्राम पंचायत का कार्यक्रम सरपंच के मुख्य आतिथ्य और उपसरपंच की अध्यक्षता में होगा तथा ग्राम पंचायत के सभी पंच आमंत्रित अतिथि होंगे। इस दौरान अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा का राष्ट्रीय उद्घाटन कार्यक्रम प्रसारण में ऑनलाइन उपस्थिति के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की 10 वर्षों की उपलब्धियों की कार्यक्रम में प्रस्तुति, स्वच्छ भारत मिशन की 10 वर्षों की यात्रा की फोटो गैलरी, आगामी 15 दिवसों में की जाने वाली गतिविधियों, सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता ही सेवा की गतिविधयों से सभी संस्थाओं और आमजन को जुड़ने का आहवान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता श्रमदान की गतिविधि आयोजित की जायेगी।इस दौरान बड़ी संख्या मै स्वच्छता ग्राहियो की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें