साइबर अपराधों को रोकने साइबर जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बढ़ते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम तथा साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता हेतु ‘‘साइबर जागरूकता रथ’’ को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी 

वहीं बढ़ते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जबलपुर पुलिस लगतार प्रयासरत है आज दिनॉक 12-1-25 को साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करने हेतु जबलपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने ‘‘साइबर जागरूकता रथ’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कहा कि यदि लोग सावधानी बरतें, तो वे अधिकांश साइबर अपराधों से बच सकते हैं। ‘‘साइबर जागरूकता रथ’’ का उद्देश्य साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और साइबर बुलिंग पर अंकुश लगाना है।‘साइबर जागरूकता रथ’’ के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, कालोनी, मोहल्ले आदि में साइबर अपराधों के सम्बंध में ऑडियो क्लिप और बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, एटीएम और ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्स, सेक्सटॉर्शन, और सोशल मीडिया से जुड़ी साइबर फिशिंग और बुलिंग जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए जाएंगे।किसी भी बैंक द्वारा कभी भी एटीएम नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी फोन या ईमेल से नहीं मांगी जाती है, और ऐसी जानकारी देने से बचना चाहिए।

की गई ये अपील

वहीं ‘‘साइबर जागरूकता रथ’’ के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।इसके अतिरिक्त जबलपुर पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है तथा बैनर-पोस्टर लगाए गये है ताकि लोग इन सायबर अपराधों के प्रति सचेत रहें।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें