पुलिस अधीक्षक ने पाटन थाना का किया औचक निरीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय ने आज थाना पाटन का औचक निरीक्षण करते हुए कहा की साल के अंत के 17 दिन शेष बचे हैं, लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर  निराकरण करें साथ ही सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

थाना पाटन का औचक निरीक्षण

वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा आज दिनॉक 13-12-2024 को थाना पाटन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर एवं थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य उपस्थित थे। आपने मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं।इसके साथ ही कहा कि साल के 17 दिन शेष बचे है लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।
कैंप लगाकर लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें ।आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें