देर रात अचानक स्लीमनाबाद थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा बुधवार की रात्रि 10:30 बजे स्लीमनाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, हवालात की स्थिति, रजिस्टरों का संधारण, थाना रिकॉर्ड, मालखाना एवं विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की गई।साथ ही निरीक्षण के दौरान आगंतुक रजिस्टर का अवलोकन कर उसमें दर्ज फरियादियों को स्वयं कॉल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई एवं थाने द्वारा की गई कार्यवाही की वास्तविक स्थिति की पुष्टि करते हुए फीडबैक प्राप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के त्वरित व निष्पक्ष निराकरण, थाने की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने तथा रिकॉर्ड के समय पर संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।















































