सूर्य के धनु राशि में गोचर से आपकी राशियों में पड़ेगा ये प्रभाव
ज्योतिषचार्य ,निधिराज त्रिपाठी ,(सूर्य का धनु राशि में गोचर)
16 दिसंबर, को सूर्य देव बृहस्पति की धनु राशि मे गोचर करेंगे और यहाँ पर यह 15 जनवरी तक रहेंगे गुरु की राशि सूर्य की मित्र राशि होती है और अग्नितत्व होती है सूर्य गुरु की राशि मे अच्छे माने जाते है और ज्यादातर अच्छा फल ही करते है बृहस्पति देव की पूर्ण दृष्टि भी अपनी राशि धनु में और सूर्य देव पर रहेगी
मेष लग्न
मेष लग्न के जातकों के लिये सूर्य धनु में गोचर शुभ होता है। इस समय सम्बंधों में सुधार होगा। संभव है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति या दोस्त के करीब हो जाएंगे, जो आपसे काफी दूर रहता हो। गोचर के दौरान आपको हड्डियों संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृष लग्न
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करना वृष लग्न के जातकों के लिए संकट लाएगा। क्रोध और अहंकार दोनों में इजाफा होगा, जिसके चलते नौकरी पर तो इसका असर होगा ही, साथ ही पार्टनर के साथ भी मनमुटाव बढ़ेगा। इसलिए गोचर के दौरान सिर्फ और सिर्फ क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण रखें।
मिथुन लग्न
मिथुन लग्न के जातकों के लिए भी यह गोचर प्रेम एवं दाम्पत्य जीवन को संकट पहुंचाने वाला सिद्ध होगा। इसके अलावा अनचाहे खर्च भी बढ़ेंगे, सलाह है कि सोच समझकर पैसा खर्च करें पति पत्नी के बीच आ रही कड़वाहट को दूर करे नही तो परेशानी बढ़ सकती है
कर्क लग्न
सूर्य का यह गोचर कर्क लग्न को विशेषत: स्वास्थ्य पर असर करेगा, पेट संबंधी रोग होना संभव है। इसके अलावा धन निवेश करने का सोच रहे हैं, तो हर बात परखने के बाद ही आगे बढ़ें। ऑफिस में कुछ टेंशन हो सकती है, लेकिन आपके शुभचिंतक हरदम आपका सहयोग करते हुए दिखाई देंगे
सिंह लगन
शिक्षा के लिए समय अच्छा है आपकी संतान की तरफ से चल रही परेशानी कम होगी पैसा आयगा भी जायगा भी पेट मे कुछ तकलीफ इस समय रह सकती है अपनी सेहत का ध्यान रखे
कन्या लग्न
यह गोचर आपसे खूब मेहनत कराने वाला है, घर से दूर रहकर ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहने वाले हैं आप। लेकिन चिंता किसी बात की नहीं है, आपको अंत में सफलता अवश्य हाथ लगेगी।
तुला लग्न
इस समय आपका पराक्रम अत्याधिक बढा हुआ रहेगा। आपकी मेहनत और प्रयास की प्रशंसा हर जगह होगी। आपका आत्म विश्वास बढ़ जाएगा और आप साहसी तरीके से हर कार्य को अपने हाथ में लेने के लिए सक्षम बनेंगें। कुल मिलाकर सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ है।
वृश्चिक लग्न
वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए भी यह गोचर फलदायी साबित होने वाला है। इस समय धन का आगमन होगा, आपके पुराने रुके हुए खर्चे पूर्ण होंगे, इसलिए धन अधिक समय तक आपके पास बना नहीं रहेगा। ध्यान रहे कि धन आए तो सोच समझकर उसे खर्च करें, नहीं तो अंत में आर्थिक तंगी का भी शिकार हो सकते हैं।
धनु लग्न
लग्न भाव में ही सूर्य का आना धनु लग्न के जातकों के लिए शुभ माना जाता है। यह गोचर आपको किसी विशेष पद की प्राप्ति करवा सकता है। इस समय कार्य क्षेत्र मे अयाधिक व्यस्तता रहेगी। संभव है कि इसके चलते स्वास्थ्य पर ही असर हो, लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी
मकर लग्न
अपनीं सेहत का ध्यान रखे पैसो की बर्बादी न करे बड़ी फिजूलखर्ची आपको आगे जाकर बहुत तंग कर सकती है दौड़ भाग बहुत हो सकती है परिवार में कलह हो सकती है अपने परिवार जनों से बेकार न उलझे
कुंभ लग्न
इस समय आपके घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। पिता, गुरु या बड़े भाई से लाभ प्राप्त होने के योग हैं। इस समय अधिक यात्रा और अधिक धन की प्राप्ति होगी। आप चाहे तो जिन कार्यों को आप पिछले कुछ समय में रोक कर बैठे थे, उन्हें इस गोचर के दौरान कर सकते हैं। सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
मीन लग्न
मीन लग्न के जातकों के लिए भी यह गोचर अच्छा होगा। विशेषकर वे लोग जो जॉब बदलने का सोच रहे थे, अब वह समय आ गया है कि आपको अच्छी जॉब मिल सकती है। अगर जॉब नहीं बदल रहे तो मौजूदा ऑफिस में ही आपको तरक्की मिल सकती है।