जबलपुर में छात्राओं के नहाते समय का वीडियो बनाकर व्यायफ्रेंड को दिल्ली भेजती थी छात्रा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : छात्राओं के बाथरूम में नहाते समय वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मामला राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान (ट्रिपल आईटीडीएम) का है आरोप है की  बीटेक व सीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पर अपनी ही छात्रावास की लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाये जाते थे।

वीडियो बनाकर बॉयफे्रंड को भेजती थी छात्र 

आरोप है की साथी छात्रा ने छात्राओं के नहाते समय बनाए गए न्यूड वीडियो दिल्ली में अपने बॉयफे्रंड को भेजे है. यह बात छात्रा ने भी स्वयं कबूली है. मामले में की शिकायत करने के छात्राएं खमरिया थाना शिकायत करने पहुंची है. वहीं कालेज प्रबंधन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. हॉस्टल वार्डन ने न्यूड वीडियो बनाने वाली लड़की की पहचान कर ली है.

जांच समिति गठित 

वही फिलहाल चार लोगों को एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई है. जो मामले की जांच कर कालेज प्रबंधन को सौंपेगी, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. बताया जा रहा है कि छात्रा लगातार 2 सालों से वीडियो बना रही थी. खबर है कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले में छात्रा से पूछताछ की है.वहीं सैकड़ो छात्र छात्रायें आज डुमना चौकी पहुँची जहां पर पुलिस से शिकायत की है।

इनका कहना है,शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

टी आई खम्हरिया ,सरोजिनी टोप्पो चौकसे


इस ख़बर को शेयर करें