विज्ञान प्रदर्शनी मैं छात्र -छात्राओ ने दिखाए कई विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई!जहाँ विज्ञान संकाय के छात्र_छात्राओ ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडलो की प्रदर्शनी लगाई।
वर्तमान वैज्ञानिक युग के समय मैं नए_नए अविष्कारों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम मै प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने विज्ञान के महत्त्व, थीम और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता पर उद्बोधन दिया!साथ ही छात्र -छात्राओं को वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्त्व ओर इस क्षेत्र में कैरियर निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की गई।डॉ भारती यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के परिपेक्ष्य में विज्ञान के क्षेत्र में श्री सी. वी. रमन के योगदान को समरण करते हुए, छात्राओं को रमन प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही महाविद्यालय मै उपलब्ध कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया, प्लेसमेंट और जॉब संभावनाओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई! छात्राओं को कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के क्षेत्रों में नवीनतम खोज और सम्बंधित ज्ञानवर्धक एवं रुचिकर जानकारियां प्रदान की गई!

विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्लीमनाबाद महाविद्यालय पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई!जहाँ छात्र आयुष अग्रहरी ने ड्रिप वाटर सिस्टम, शिवानी बर्मन ने कूलर,ज्योति विश्वकर्मा ने पवन चक्की,आकांक्षा मौर्य ने सम्पूर्ण अंशभाग व दिशा ने जैविक खेती के वर्किंग मॉडल की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई!
साथ ही पूजा चक्रवर्ती ने खाने से ऊर्जा मै परिवर्तन को, क्रोमोसोन से होने वाली बीमारी के बारे मै अंकिता यादव, फूलों की खेती के बारे मै सोनम यादव ने, बीज अंकुरण के बारे मै महक कुशवाहा ओर अंशिका कुशवाहा बताया!
विज्ञान प्रदर्शनी का प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ अनिल शाक्य, डॉ प्रीत नेगी, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, अंजना पांडेय ने अवलोकन किया व छात्र_छात्राओ के विज्ञान प्रोजेक्ट की सराहना की।
साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक की भूमिका मै डॉ दीपेंद्र राजपूत, सुश्री स्नेहा तिवारी, नीलम ताम्रकार ने छात्र -छात्राओं से प्रश्न पूछकर उनके विज्ञान मॉडल की सराहना की!इस दौरान सत्येंद्र सोनी, डॉ पूनम पांडे, डॉ सपना द्विवेदी, डॉ भरतलाल तिवारी, डॉ बालेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र_छात्राओ की उपस्थिति रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें