लक्ष्य को पूरा करने विद्यार्थी करें कड़ी मेहनत ताकि छू लें मंजिल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भविष्य में उनके कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करने जिला शिक्षा केंद्र के द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में कैरियर काउंसलिंग की गई। जिसमें विद्यालय के स्टाफ तथा मास्टर ट्रेनरो द्वारा विद्यार्थियों से सहज संवाद किया गया। इस दौरान कैरियर से जुड़ी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही विद्यार्थियों की आवश्यकता व क्षमता अनुरूप कैरियर निर्धारण करने उन्हें प्रेरित किया गया।साथ ही कैरियर मार्गदर्शन की आवश्यकता, उद्देश्य, संबंधित क्षेत्र व अवसर तथा विषय पर आधारित कार्य क्षेत्र, दसवीं के बाद विषय का चुनाव तथा 12वीं व स्नातक के पश्चात कैरियर के अवसर पर मार्गदर्शन भी दिया गया। वहीं कैरियर संबंधित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया गया।
मास्टर ट्रेनर डॉ धीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा किआज के समय में 12वीं कक्षा के लिए स्कूल में करियर काउंसलिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि यह छात्रों को उनके भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करती है, उन्हें उनकी रुचियों, योग्यताओं और लक्ष्यों के आधार पर उपयुक्त करियर पथ की ओर मार्गदर्शन करती है। यह अनिश्चितता को कम करता है, आत्म-जागरूकता को बढ़ाता है, और यह सुनिश्चित करता है कि छात्र आगे की चुनौतियों के लिए कैसे अपने आप को अच्छी तरह से तैयार करे!इसके कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गईं!जिसमे मास्टर ट्रेनर डॉ धीरेन्द्र अग्रवाल ने
विद्यार्थियो को लक्ष्य को ध्यान मे रखकर केरियर का चुनाव करने की समझाईश दी । साथ ही कहा कि कैरियर का सही चुनाव होने पर जीवन मे खुशियाँ ही खुशियाँ आ जाती है जिससे जिंदगीभर प्रसन्नता रहती है!विषय का चयन रूची अनुसार करें और आगे बढ़े। तकनीकी शिक्षा, पॉलिटेक्निक प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे भागीदारी करें की जानकारी दी गईं!वहीं मास्टर ट्रेनर काजल बड़गैयां ने कहा कि हम सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में विश्वास रखते हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया!जिसमें छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी गईं!जिसमें विद्यार्थियों को सही निर्णय लेने और कौशल विकसित करने के टिप्स दिए।जिससे छात्रों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा और आत्मविश्वास मिला।
कैरियर काउंसलिंग विद्यार्थियों को हर कदम पर उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हमारा लक्ष्य है कि हर छात्र अपने करियर के लिए सही दिशा में बढ़े और सफलता की नई ऊंचाइयों को छुए!इस दौरान प्राचार्य मनोज हल्दकार, ऊषा मिश्रा, बलवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, दिनेश झारिया, नवनीत कुमार सोनी, सुरजीत सिंह सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।