विद्यार्थी मन लगाकर करें पढ़ाई, उज्ववल भविष्य की ओर बढ़े

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/रीठी :रीठी विकासखंड मुख्यालय मै संचालित शासकीय सांदीपनि स्कूल मै मुख्यमंत्री साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 6 वी मै अध्ययनरत विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 की साईकिलो का वितरण किया गया!साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय रहे!
विधायक के द्वारा शासकीय सांदीपनि विद्यालय रीठी मै कक्षा 6 वी के 37 विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की ओर साथ ही शासकीय माध्यमिक शाला मुहास मै 22 विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की!साईकिल पाते ही विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान आ गई!विद्यार्थियों को पढ़ाई करने स्कूल आने मैं सहूलियत होगी!इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे उज्ववल भविष्य की ओर बढ़े ओर अपने माता -पिता के साथ शिक्षक व गाँव का नाम रोशन करें!
सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है!इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, जिला परियोजना समन्वयक प्रेमनारायण तिवारी, बीआरसी योगेश तिवारी, बीएसी मुस्ताक अहमद सहित जनप्रतिनिधि व स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें