प्राचार्य के ट्रांसफर से छात्र -छात्राये हुई नाराज, कहा छोड़ देंगे पढ़ाई
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के प्राचार्य अनिल हल्दकार का नाम अतिशेष सूची में आने और उनके संभावित ट्रांसफर की खबर मिलने पर छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश और चिंता फैल गई। स्कूल के छात्रों ने प्राचार्य के ट्रांसफर का विरोध करते हुए पढ़ाई करने से मना कर दिया।
गुरुवार को प्राचार्य के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान को लेकर छात्र -छात्राये आगे आई!छात्रों का कहना है कि शिक्षक अनिल हल्दकार के आने के बाद से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। प्राचार्य हमेशा छात्रों की पढ़ाई और अनुशासन को लेकर तत्पर रहते हैं, जिसके कारण स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा है। छात्रों ने प्राचार्य द्वारा प्रदान की गई शिक्षा को ‘वरदान’ बताया और कहा कि उनका स्थानांतरण होने पर उनकी पढ़ाई पर गहरा असर पड़ेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध
प्राचार्य का तबादला रोका जाये इसके लिएजनप्रतिनिधियों और सरपंच का समर्थन गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूरी में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच भी शामिल हुए। उन्होंने कटनी के कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक से अपील की कि प्राचार्य अनिल हल्दकार का स्थानांतरण रोका जाए, ताकि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो और विद्यालय की प्रगति जारी रहे।छात्रों ने यहां तक कहा कि यदि प्राचार्य का ट्रांसफर किया गया तो हम अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
सरपंच ने कलेक्टर को लिखा पत्र
वहीं सरपंच हेमलता मनोज लोधी ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पत्र लिखकर प्राचार्य अनिल हल्दकार का तबादला रोके जाने की मांग की!पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि धूरी स्कूल में 401 बच्चे दर्ज है और केवल दो ही नियमित शिक्षक है!उनमें से प्रभारी प्राचार्य का अतिशेष में नाम आने से बच्चे और अभिभावक परेशान है!विगत 10 वर्षो से किसी भी नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई।जब विद्यालय हाई स्कूल था तब 5 शिक्षकों का स्टॉफ था!जिनमें से 3 शिक्षक पहले ही यहां से जा चुके है ओर अब 2 शिक्षक में एक अतिशेष है। ये कैसी शासन /प्रशासन की नीति है! शासन से बच्चे और पालक मांग कर रहे है की ज़ब तक कोई दूसरे नियमित शिक्षक नहीं आ जाते तब तक इन्हें ना हटाया जाये।
नहीं तो शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी ओर छात्र -छात्राओं का भविष्य अंधकारमय चला जायेगा!संबंधित शिक्षक उसी पद पर विगत 15 वर्षो से गणित विषय का अध्यापन कार्य कर रहे है इनका नाम उच्च पदनाम सूचित में है। अतः इन्हें उच्च पद नाम क्यों नहीं दिया जा रहा, जबकि बहुत से पद खाली पड़े है!
इनका कहना है – पृथ्वीपाल सिंह
जिला शिक्षा अधिकारी
शासन की जो नियमावली है उसका परिपालन करना अनिवार्य है!
स्थानांतरण तो होते ही रहते है!
धूरी प्राचार्य अनिल हल्दकार का अतिशेष शिक्षकों की सूची मे काउंसलिंग हुई है!
अभी ट्रांसफर आदेश जारी नहीं हुआ है!
छात्र -छात्राओं का विरोध करना भी अपनी जगह उचित है!
धूरी स्कूल मे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जायेंगी!
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।