विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर में 3200 विद्यार्थी हुए लाभान्वित
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा ( लिंगा ). परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से ग्रीष्म ऋतु के दौरान देश भर में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है । इसी कड़ी में श्री योग वेदांत सेवा समिति लिंगा आश्रम द्वारा 1 दिवसीय विद्यार्थी शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें विद्यार्थी को स्वस्थ रहने के लिए योगासन , उचित आहार विहार ,परीक्षा में अत्यधिक अंक कैसे अर्जित करने के साथ साथ देश भक्ति और मातृ भूमि के प्रति अपने कर्त्तव्य के दैवीय गुणों से अवगत कराया ।
सभी विद्यार्थियों को माता – पिता एवं गुरु जनों के आदर करने की सीख दी गई । वैदिक गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के महत्व से भी अवगत कराया । आश्रम के आसपास के सैकड़ों ग्रामों के विद्यार्थियों ने उपस्थित दर्ज की । खेल कूद और अन्य ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी सम्पन्न हुआ । साध्वी प्रतिमा बहन और साध्वी रेखा बहन के सानिध्य में इस प्रकार के अयोजन आसपास के ग्रामों के स्कूलों में भी समय – समय पर आयोजित होते हैं । सभी विद्यार्थियों के लिए नाश्ता , शरबत और भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। शिविर में लगभग 3200 विद्यार्थियों ने उपस्थित दर्ज की । इस प्रकार के कार्यक्रम देश भर के 550 आश्रमो में निरंतर सम्पन्न हो रहें हैं जिसमें अभी तक करोड़ों करोड़ों विद्यार्थी लाभांवित हो चुकें हैं । इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , रामराव लोखंडे ,कैलाश राउत , ललिता घोंगे , रुपाली इंगले , प्रीति सोनारे , हर्षलता खिलवाडी ,विमल शेरके आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।