
विद्यार्थी व खिलाडी अपनी प्रतिभाओ को नए आयामों तक पहुंचायें, नहीं आने दी जाएगी कोई कमी -विधायक प्रणय पांडेय
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :बहोरीबंद विधानसभा का प्रतिभा सम्मान समारोह बहोरीबंद मै रविवार को विधायक प्रणय पांडेय की मुख्य अतिथि मै आयोजित हुआ!जहाँ बहोरीबंद विधानसभा के प्रतिभावान विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया!शिक्षा सत्र 2024-25 मै कक्षा 10 वी ओर 12 वी मै 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों ओर जिला सहित राज्य ओर राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा शील्ड मेडल,प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गईं!विधानसभा 150 प्रतिभावान विद्यार्थी व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया!
इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, बीईओ मनोज गर्ग, बीआरसी प्रशांत मिश्रा,खेल समन्वयक चेतना झा, दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे!
प्रतिभा निखारने नहीं आयेगी कोई कमी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये जीवन का सबसे बेहतरीन समय होता है उनकी शिक्षा लाईफ जिसमें वे जीवन में संघर्षों का सामना करना सीखते हैं एवं थकावट और तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है!ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को ऊंचाईयो तक ले जाने के लिए सीढ़ियों का काम करते है।प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर एक विवेकानंद एवम अब्दुल कलाम बसते हैं,केवल उन्हे खोजने की है आवश्यकता है।विद्यार्थी व खिलाडी मन लगाकर मेहनत करें जिससे राज्य व राष्ट्र स्तर पर आगे बढ़कर अपने माता पिता का नाम गौरवन्वित करते हुए गाँव, जिला, राज्य ओर देश का नाम रोशन करें!
विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को आगे बढ़ने किसी भी प्रकार की कोई समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी ओर हरसंभव मदद की जाएगी!इस दौरान कार्यक्रम मै उपस्थित छात्र-छात्राओं ओर उनके अभिभावकों ने विधायक प्रणय पांडेय का धन्यवाद ज्ञापित किया!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।