10 दिनों तक बंद रहेगा स्लीमनाबाद से बंधी स्टेशन व उमरिया पान मार्ग

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादब स्लीमनाबाद – बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है!जिसमें अप व डाउन स्ट्रीम की ओर खुदाई कार्य स्लीमनाबाद समीप पहुंच गया है!जिसमें डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन स्लीमनाबाद के पड़वार मार्ग मोहदापुरा पहुंच गईं है!वहीं अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य स्लीमनाबाद तिराहा के बंधी स्टेशन मार्ग पर पहुंच गया है!
इसी मार्ग से बंधी स्टेशन व पान उमरिया, ढीमरखेडा के लिए आवागमन होता है!लेकिन उक्त मार्ग के नीचे से होकर टीवीएम मशीन को खुदाई करते हुए आगे बढ़ना है, ऐसे मे किसी भी प्रकार का हादसा न हो उक्त मार्ग से रविवार की सुबह आवागमन पर रोक लगा दी गईं!एनवीडीए के अमले के द्वारा मार्ग पर मिट्टी व मुरम जेसीबी से डालकर मार्ग अवरुद्द कर दिया गया!नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के एसडीओ दीपक मंडलोई ने बताया कि अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन स्लीमनाबाद तिराहा बंधी मार्ग पर आ गईं है!
बंधी मार्ग को पार करने उक्त मार्ग पर आवागमन पर रोक लगाई गईं है!जिससे उक्त स्लीमनाबाद से बंधी व उमरिया पान मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया!
आवागमन के लिए दो जगहों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गईं है!दो पहिया वाहन चालक कंचनपुर के बाजू से सीधे कोहका मोड़ पहुंचकर स्लीमनाबाद तिराहा आएंगे ओर चार पहिया वाहन चालक सिहुडी गाँव के आगे इमालिया मोड़ के सामने छपरा मार्ग से होकर नेशनल हाइवे 30 पहुंचेंगे!
छपरा मार्ग खराब था जिसका दुरस्तीकरण करवा दिया गया है!

छपरा मार्ग पर फंसा ट्रक आवागमन हुआ बाधित

स्लीमनाबाद से पानउमरिया को जाने छपरा के रास्ते जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है!उसमें रविवार को सुबह 10बजे ट्रक मार्ग पर फंस गया!जिस कारण आवगमन बाधित हो गया!मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं!अपने गतंव्य स्थानों तक पहुंचने लोगों की लेटलतीफ़ी हो रही थी, बसे ओर अन्य वाहन जाम मे फंसे थे!एनवीडीए के अधिकारियो को जानकारी दी गईं तब पुन स्लीमनाबाद तिराहा से मुरम मिट्टी हटवाकर इसी मार्ग से आवागमन का संचालन शुरू किया गया!


इस ख़बर को शेयर करें