प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत




राजेश मदान बैतूल। बैतूल की धरती पर जब अपने विधायक हेमंत खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार नगर पहुंचे, तो उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। नगर के प्रमुख चौराहे स्वागतस्थल बन गए।आतिशबाजियों की गूंज ने स्वागत को ऐतिहासिक बना दिया। सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों ने मिलकर यह साबित कर दिया कि बैतूल अपने सपूत को सम्मान देने में पीछे नहीं रहता।प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बैतूल नगर में प्रथम आगमन पर श्री योग वेदांत सेवा समिति, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), भार्गव समाज, अग्रवाल समाज, श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति, जैन समाज, साहू समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया।गंज क्षेत्र के श्री हनुमान चौक, काश्मीर चौक और दिलबहार चौक पर तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोह में आतिशबाजी, माल्यार्पण, पुष्पवर्षा और मिठाई वितरण कर खुशी का इज़हार किया गया। इस अवसर पर कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, मनोज मेहता, धर्मेंद्र मेहता, श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान, मोहन मदान, सुरेन्द्र कुंभारे, जगन्नाथ पंडाग्रे, एम आर साकरे, एल बी गायकवाड़, मोहन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पत्रकार मयंक भार्गव, मयूर भार्गव, टूटू भार्गव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर चौक और गली से हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। इस स्वागत से स्पष्ट हो गया कि बैतूल की जनता को अपने जनप्रतिनिधि पर गर्व है और प्रदेश की राजनीति में उनकी इस नई भूमिका को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। स्वागत करने वालों में भार्गव समाज के अध्यक्ष दीपक भार्गव, आयुष भार्गव, प्रवीण शर्मा, बाबू भार्गव, पंजाबी समाज के दीपक खुराना, ब्रज कपूर, अशोक मदान, दीपक सलूजा, कश्मीर लाल बतरा, भूपेश सतीजा, प्रकाश मदान, कुशकुंज अरोरा, धीरज मदान, श्याम मदान, राकेश आहूजा, दीपक कपूर मदन सतीजा, योगेश शर्मा, संजय गंगवानी, विजय सलूजा सहित कई व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।















































