गुरुकुल के विद्यार्थियों को खेल मंत्री और सांसद ने किया पुरुस्कृत

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशाराम जी गुरुकुल के विद्यार्थियों को सांसद खेल महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए म.प्र. सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग , सांसद विवेक बंटी साहू , जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , नगर निगम के महापौर विक्रम आहाके , हर्रई अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर , जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण , जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया । गत दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर देश के सभी जिलों में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें पूरे देश में जिले का 7 वां नम्बर लगा । इस महोत्सव में जिले के 1 लाख 85 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया । कुल 39 प्रतियोगिता सम्पन्न हुईं। जिसमें से 16 प्रतियोगिता गुरुकुल के विधार्थियों ने जीतकर जिले में सभी का ध्यान आकृष्ट कराया । 45 विद्यार्थियों ने गोल्ड , 46 ने सिल्वर ,18 ने रजत इस प्रकार 109 मेडल जीतेंकर हैरतअंगेज कारनामा किया । जिला प्रशासन के आग्रह पर गुरुकुल में खो – खो प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं । उसके लिए भी संस्था को प्रमाण पत्र दिया गया ।

पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में केशव केसरी ( बिहार ) कक्षा 11 वी ने एथेलेटिक्स में 3 और बॉक्सिंग में 1 गोल्ड , पराग साहू कक्षा 9 ( छत्तीसगढ़ ) पूर्णेन्दु महतो कक्षा 12 वी ( उड़ीसा ) अनन्त साव ( झारखंड ) ने ताइक्वांडो में गोल्ड जीता , सत्यम कुमार कक्षा 7 वी ( बिहार ) ने कराटे में गोल्ड , आदित्य पटेल कक्षा 6 वीं ( छत्तीसगढ़ ) ने योगा में गोल्ड ,आनन्द कुमार कक्षा 7 वी ( पश्चिम बंगाल ) , रुद्र जयसवाल कक्षा 8 वी ( महाराष्ट्र ) , गणेश निषाद ( छत्तीसगढ़ ) , अनन्त साव ( झारखंड ) कक्षा 11 वी मोहित यदुवंशी ( सिवनी ) , अभी केसरवानी ( रीवा ) , विशाल कुमार ( बिहार ) , प्रकाश कुमार ( बिहार ) ने बॉक्सिंग में गोल्ड जीता अन्य खेल बास्केटबॉल , खो – खो आदि में गोल्ड मेडल जीता । जिला प्रशासन के आग्रह पर गुरुकुल में खो – खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था । जिसके लिए संस्था को भी प्रमाण पत्र दिया गया । उक्त गुरुकुल में देश के 24 राज्यों के विधार्थी अध्ययन रत हैं । समय समय पर गुरुकुल के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले को गोरणवित करते रहे है । सभी मुख्य अतिथियो और आयोजनकर्ता ने इन विधार्थियों और गुरुकुल प्रशासन की जमकर सराहना की । इस ख़ुशी के अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , खजरीं आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , पूजा आम्रवंशी , स्पोर्ट्स टीचर मोहन वर्मा , श्रद्धा वर्मा , मो. जमील कुरैशी , शुभम यादव , आनन्द पाटने , नवीन इनवाती , गणेश मालवीय सभी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















