जीवन में आध्यात्मिक गुणवत्ता जरूरी, डॉ स्वामी मुकुंददास

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर : शिवनगर जैन मंदिर के निकट चल रही श्रीमद् भागवत कथा मैं कथा मनीषी डॉ० स्वामी मुकुंद दास जी महाराज ने बताया कि इस कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणियों का कल्याण हो जाता है भागवत कथा में जीवन जीने की पद्धति और विश्व कल्याण के भाव समाहित हैं। जिसके रसपान करने से जीवन में घुला विष भी अमृत हो जाता है संसार में जब-जब धर्म की हानि होती है तो दुष्टों के अत्याचार को मिटाने के लिए भगवान धरा पर अवतार लेते हैं। आज पूरे देश में भ्रष्टाचार हत्या लूटपाट और आतंकवाद पांव पसारे बैठा है लेकिन हमारे लुप्त होते संस्कारों के कारण हम उनका डटकर मुकाबला नहीं कर सकते। भागवत कथा श्रवण से यह जीवन तो निश्चित ही सफल होगा बल्कि अगला जन्म भी सार्थक हो जाएगा । कथा में यशपाल सिंह राजपूत मधुर विश्वकर्मा व्दारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुगण खुशी से झूम उठे। कथा प्रारंभ के पूर्व श्रीमती मीरा सिंह राजपूत प्रकाश प्रिया चौहान ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया पंडित छबिलाल तिवारी के मंत्रोचारण से सारा वातावरण गूंजायमान हो गया। इस दौरान अनूप सिंह चौहान मोहन सिंह प्रमोद सिंह सत्यम मिश्रा सत्यम गौतम नेपाल सिंह राजपूत नितिन नेमा एड० श्रीमती ललिता चौहान श्रीमती संध्या दुबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही मंच संचालन आचार्य पंडित प्रदीप तिवारी ने किया।

 


इस ख़बर को शेयर करें