हाइवे के वसूलीबाज आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित 

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, कहीं निचले स्तर के कर्मचारी तो कहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की शय पर अवैध वसूली समय पर सामने आती रहती है।
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हो रही अवैध वसूली का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब अवैध वसूली में लिप्त आरक्षक को स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। हाइवे पर वाहन चालकों से एफआरवी वाहन ले जाकर अवैध वसूली करना एक आरक्षक को भारी पड़ गया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि स्लीमनाबाद थाने में पदस्थ आरक्षक दुर्गेश विश्वकर्मा की शिकायत प्राप्त हुई थी कि रात को एफआरवी वाहन से हाइवे में जाकर वाहन चालकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। गंभीर स्तर की शिकायत होने पर आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है व मामले की जांच शुरू कराई गई है।

ऐसे उजागर हुआ था मामला

विगत 30 जुलाई की दरमियानी रात एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी शहरी क्षेत्र में गश्त के बाद स्लीमनाबाद लौट रहीं थीं। वहां पर भी गश्त कर रहीं थीं। रास्ते में देखा कि एफआरवी वाहन खड़ा है। उन्होंने अपने वाहन की लाइटें बंद कर दी और पास में जाकर देखा तो आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रहा था। इसकी जानकारी एसपी को दी, जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया।
स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें और भी सामने आई हैं। नजर रखी जा रही है, तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें