सिहोरा में पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे बेटे की मौत,8 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :इलाहाबाद में पिता की अस्थि विसर्जन कर कार से घर लौट रहे मृतक के परिजनों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई घटना में मृतक के बेटे की मौत हो गई वहीं 8 परिजन घायल बताये जा रहे हैं।

अनियंत्रित हो गई तवेरा कार 
मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनांक 4-8-24 की रात्रि ग्राम गंजताल मोड़ के पास एक्सीडेण्ट होने एंव घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को राजेश लोधी उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम डूंडी थाना बरेला ने बताया कि वह खेती करता है दिनंाक 4-8-24 को अपने परिवार अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पिता केसरी प्रसाद लोधी, की अस्थी विसजर्न हेतु टवेरा क्रमांक एमपी 20 बीए 5720 मे परिवार के सदस्य लक्ष्मी प्रसाद लोधी, देवेन्द्र लोधी, मन्नुलाल लोधी, संतोष लोधी, मंगल लोधी, रामवती बाई लोधी , बिन्नी बाई लोधी, एंव अहिल्या बाई लोधी के साथ इलाहाबाद से अस्थियां विसजर्न कर वापस डूंडी जा रहे थे दिनंाक 4-8-24 की रात लगभग 10-15 बजे गंजताल मोड़ के सामने एनएच 30 रोड़ पर पहॅुचे टवेरा कार के सामने एक कंटेनर चल रहा था जिसके चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगने से , टक्कर से बचने का प्रयास करते समय टवेरा कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर को बचाने के चक्कर में टवेरा को तेज एवं लापरवाही पूवर्क चलाकर दुघर्टना ग्रस्त कर दिया जिससे लक्ष्मीप्रसाद लोधी, देवेन्द्र लोधी, मन्नुलाल लोधी, सतीष लोधी , मंगल लोधी , भागचंद लोधी, बिन्नी बाई लोधी , अहिल्या लोधी, रामवती लोधी केा चोट आ गयी   सभी को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लाया गया दौरान उपचार के लक्ष्मीप्रसाद लोधी की सड़क दुघ्र्ाटना मे आई चोटेां के कारण मृत्यु हो गयी है तथा देवेन्द्र लोधी, मन्नूलाल लोधी, सतीष लोधी, मंगल लोधी, भागचंद लोधी, बिन्नी बाई लोधी, अहिल्या बाई लोधी, रामवती लोधी को उपचार हेतु डाक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया। रिपोटर् पर धारा 281, 125 ए, 106 ए बीएनएस तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें