मावठा की बारिश से कही फसलों को फायदा तो कही बोवनी होगी प्रभावित

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): पश्चिमी विक्षोभ का असर विगत दो दिनों से जिलों मैं देखा जा रहा है। गुरुवार के अलावा शुक्रवार को भी स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय बारिश का दौर जारी रहा।गुरुवार की रात हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुआ दौर तेज बारिश मैं परिवर्तित हुई।तेज बारिश का दौर शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक देखने को मिला।शुक्रवार को भी रुक रुककर बारिश जारी रही।इस दौरान दिन मैं कभी कभार सूर्य देवता के दर्शन हुए। सूरज पूरे समय बादलों की ओट में छिपा रहा।

फसलो को मिली संजीवनी तो बोवनी कार्य प्रभावित-

मावठा की बारिश होने से रबी सीजन की फसलो को संजीवनी मिल गई।खासकर गेंहू की फसल को।किसानों का कहना था कि मावठा की बारिश ने फसलो को रंगत दे दी।हालांकि अभी जिन किसानों ने एक दो दिन पहले गेंहू की बोवनी की इससे गेंहू खेत मे ही सड़ जाएगा और मौसम खुलने के बाद फिर बोवनी नए सिरे से करनी पड़ेगी।साथ जिन किसानों ने बोवनी नही की उनको बोवनी के लगभग मौसम खुलने के लगभग एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।वही इस संबंध मे कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर के चतुर्वेदी का कहना था किबारिश से रबी सीजन को फसलों को फायदा है।
हालांकि जिन किसानों ने अभी तक बोवनी नही की है उनको बोवनी के लिए सप्ताह भर का इंतजार करना पड़ेगा।


इस ख़बर को शेयर करें