शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओ का जल्द किया जाये समाधान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :जिले के शिक्षक संवर्ग की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की पहल पर जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय कटनी में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षाधिकारी ने की। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी/प्रतिनिधि,सहायक संचालक ,रमसा प्रभारी, लेखापाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई!
जिसमें कृमोन्नत प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं कोष लेखा द्वारा सत्यापन न होने से वेतनमान का लाभ न मिलना,
जबलपुर कोष लेखा संभाग की आपत्तियों का शीघ्र निराकरण,सत्यापित कृमोन्नत वेतन वाले शिक्षकों का एरियर्स भुगतान,कृमोन्नत सूची में तिथियों संबंधी त्रुटियों का सुधार,12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के कृमोन्नत आदेश जारी करना,लंबित एरियर्स एवं अंतर राशि का त्वरित भुगतान,प्रयोगशाला शिक्षकों की अनुकम्पा नियुक्ति के परिवीक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करना,अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मानदेय भुगतान,कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रावास संबंधी कठिनाइयों का समाधान।बिंदुवार समस्याएं सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया!
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ, राज्य शिक्षक संघ,शिक्षक संघ, आज़ाद अध्यापक संघ,शिक्षक कांग्रेस,पुरानी पेंशन बहाली संघ,आज़ाद शिक्षा परिषद, लघु वेतन कर्मचारी संघ,अतिथि शिक्षक संघ आदि के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विभिन्न संघो के प्रमुख पदाधिकारियों में मुख्य रूप से प्रशांत चमपुरिया,एस.के.सोलंकी, नवनीत चतुर्वेदी,जे.पी.हल्दकार, रमाशंकर तिवारी,संजय मिश्रा, सुशील तिवारी,मनीष दीक्षित, अखिलेश पांडेय,इलयास खान, शिवदास यादव,पूर्णश उइके,कंचन पांडेय,प्रवीण पांडेय,राजू भैया सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें