दीपो की रोशनी से जगमगाया लघु वृन्दावन धाम बांधा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जिले के प्रसिद्ध लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।दीपो की रोशनी से लघु वृन्दावन धाम जगमगा उठा।मध्यरात्रि 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने का सिलसिला शुरू हो गया।
भगवान के जन्मोत्सव पल के साक्षी बनने बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ,कृष्ण जन्मे आधी रात बांधो की रतिया जैसे सुमधुर गीत गाये जाने लगे।मंदिर के पुजारी के द्वारा भगवान  का पंचामर्त से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भगवान का श्रृंगार किया।लघु वृन्दावन बांधा मैं जन्मोत्सव का नजारा देख श्रद्धालु भक्ति मैं रम गए।लघु वृंदावन धाम बांधा मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पुनीत अवसर पर प्रात 7 बजे से भगवान का आचार्य की उपस्थिति मे अभिषेक पूजन हुआ!प्रातः 9 बजे स्थानीय श्री रामचरित रामायण मंडल इमलाज द्वारा भजन कीर्तन प्रारम्भ हुए!दोपहर 2 बजे से श्रीराम भक्त भजन मंडल द्वारा संदीप तिवारी के संयोजन मे प्रारम्भ हुआ!सायं 8 बजे से सचिन समदरिया एवं जबलपुर की गायिका पूजा तिवारी के सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी गई!साथ ही जय माँ आसमानी रामायण मंडल देवरी हटाई के द्वारा रात्रि 1 बजे तक अनवरत सुंदर भजनो की रसगंगा प्रवाहित हुई!सायंकाल में गोधूलि बेला पर उपस्थित विद्वान आचार्य डॉक्टर दिनेश तिवारी आचार्य रोहित तिवारी, आचार्य महेंद्र त्रिपाठी द्वारा सुस्पष्ट एवं सुंदर लयबद्ध रूप से पुरुष सूक्त वैदिक मंत्रों का वाचन किया गया । रात्रि ठीक 12:00 बजे भगवान के जन्म झांकी के जैसे पट खुले तब समूचा परिसर श्री कृष्ण नाम की जयकारों से गुंजायमान हो गया । भव्य महा आरती के साथ भगवान का भोग प्रसाद वितरण हुआ!कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ,बीएम तिवारी, ठाकुर गुमान सिंह, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,जिला पंचायत सदस्य पप्पू मिश्रा, अखिल पांडेय, संतोष बर्मन, कल्लूदास बैरागी, रामनरेश त्रिपाठी, सुनील उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही!

सुमधुर कृष्ण भजनों पर थिरके युवा

यशोदा ने जायो ललना मैं वेदन सुन आई,लाला जन्म सुन आई,मैया दे दो बधाई।मैं तो नंद बाबा घर जाऊंगी ,बधाई लेकर आऊंगी। एक से बढ़कर एक कृष्णमय भजनों की प्रस्तुति भजन गायको के द्वारा लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं दी गई।इन गीतों की धुन पर भक्तो के कदमताल थिरकते रहे।जन्मोत्सव उपरांत पालना उत्सव मनाया गया।जहां महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रूप के दर्शन कर पूजन अर्चना की व सोहर गीत गए।जन्मोत्सव की खुशियां उपरांत महाआरती आयोजित की।महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।इस दौरान मंदिर परिवार की ओर से नवनीत चतुर्वेदी ,महेश पाठक, सीताराम मिश्रा,मनोज पाठक,सतेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे,राघवेंद्र दुबे, अरुण तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, बहादुर कुशवाहा, शंकर बेन सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस मौजूद रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें