स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने कायाकल्प मे जिले मे पाया पहला स्थान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद ने कायाकल्प मे जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया!राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा हाल ही मे कायाकल्प मे चयनित सरकारी अस्पतालो की सूची जारी की जिसमें कटनी जिला मे स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहला स्थान हासिल करते हुए विनर की भूमिका निभाई!
कायाकल्प मे चयनित होने व जिले मे पहला स्थान हासिल करने पर शुक्रवार को स्लीमनाबाद अस्पताल मे खुशियां मनाई गईं!अस्पताल स्टॉफ ने एक -दूसरे का मुंह मीठा किया ओर विक्ट्री साइन दिखाई!इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे, आशीष जैन ,सेक्टर सुपरवाइजर शिव ठाकुर, स्टाफ नर्स मीणा पटेल , श्रीजल वैष्णव ,अर्चना मसीह , पुष्पलता यादव,अमृता श्रीवास राकेश,जमुना पारस उपस्थित रहे!

2 लाख रूपये की मिलेगी प्रोत्साहन राशि 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने कहा कि स्लीमनाबाद के लिए यह ख़ुशी का पल है कि स्लीमनाबाद अस्पताल कायाकल्प मै चयनित तो हुआ ही है साथ ही जिले मै पहला स्थान प्राप्त किया!
साथ ही कायाकल्प मै राज्य स्तर पर पांचवा स्थान है!स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने वर्ष 2024-25 कायाकल्प मै 95.9 प्रतिशत अंक हासिल किये है!नवंबर 2024 मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा अस्पतालों के निरीक्षण के कायाकल्प की टीम भेजी थी।जिसमे से कायाकल्प की टीम ने विभिन्न मापदंड जैसे साफ_सफाई,दवाई का रिकार्ड,स्वीपर से पोछा लगाने की विधि,जैविक कचड़ा का निष्कादन ,स्टॉफ का मरीजों के प्रति समर्पण, हर्बल वाटिका,अस्पताल तक पहुंच मार्ग,पार्किंग स्थान सहित अन्य बिंदु शामिल रहे।कायाकल्प की टीम के निरीक्षण उपरांत जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सोपी गई।इन सभी बिंदुओं पर शासकीय प्राथमिक खरा उतरा।
जिसके परिणाम स्वरूप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प वर्ष 2024_25 के चयनित किया।कायाकल्प मैं चयनित होने व जिले मै पहला स्थान हासिल कर विनर की भूमिका निभाने पर 2 लाख रुपए की राशि मिलेगी।उक्त राशि का 75 फीसदी अस्पताल व्यवस्था व 25 फीसदी अस्पताल स्टाफ का रहेगा।उक्त राशि को प्राप्त करने के लिए एनक्यूएएस के प्रमाणीकरण हेतु सक्षम पोर्टल पर आवेदन करना पड़ेगा यानि एनक्यूएएस प्रमाणित होना है!एनक्यूएएस प्रमाणित होते ही उक्त दो लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी!


इस ख़बर को शेयर करें