31 मार्च तक पूरा हो जायेगा स्लीमनाबाद अंडर ग्राउंड टनल निर्माण कार्य

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत जबलपुर से सतना जिले तक नर्मदा जल पहुंचेगा!जिसके लिए स्लीमनाबाद मै चल रहे अंडर ग्राउंड टनल का कार्य अब अंतिम चरण मै पहुंच गया है!बुधवार की रात सतना सांसद गणेश सिंह स्लीमनाबाद पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया ओर टनल निर्माण कार्य के संबंध मै जानकारी ली!
जिसपर एनवीडीए के अधिकारियों ने जानकारी दी कि टनल निर्माण में अब केवल 490 मीटर का कार्य शेष रह गया है।
स्लीमनाबाद बस्ती के समीप पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चल रहे इस कार्य की समीक्षा करते हुए सांसद ने निर्माण एजेंसी पटेल इंजीनियरिंग एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 जनवरी तक शेष 490 मीटर कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय-सीमा के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि अप-स्ट्रीम मशीन के माध्यम से टनल निर्माण तेजी से किया जा रहा है और अब परियोजना अपने निर्णायक चरण में है। सांसद ने कहा कि टनल पूर्ण होते ही बरगी नहर परियोजना से सतना और मैहर जिले के किसानों को सिंचाई का सीधा लाभ मिलेगा।निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि स्लीमनाबाद बस्ती क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। सांसद ने जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के प्रयासों की सराहना की।इस दौरान कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव, पटेल इंजीनियरिंग के महाप्रबंधक उग्रसेन सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सांसद को तकनीकी प्रगति से अवगत कराया और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















