फूलों की महक से सुगंधित हो रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद इन दिनों फूलों की महक से सुगंधित हो रहा है!
स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल आने वाले मरीज फूलों की खुशबू से आनंदित हो रहे ओर पुष्प वाटिका को निहारने पहुंच रहे है!अस्पताल मै पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे के द्वारा अस्पताल परिसर मै पुष्प वाटिका तैयार करवाई गईं, जिसमें अब फूल लग गए है!पुष्प वाटिका की तर्ज पर दो गार्डन तैयार किये गए है!जिसमें पहला हर्बल गार्डन है, जहाँ पर मेडिसिनल पौधे जैसे तुलसी, एलोवेरा, मीठी नीम, हरा, लेमन ग्रास इत्यादि लगे है!दूसरी वाटिका मै सुगंधित फूल चमेली, बेला, गेंदा, सूर्यमुखी, जासौन, गुलाब, रातरानी इत्यादि लगाए गए है!जो अस्पताल की शोभा बढ़ा रहे है!
पुष्प वाटिका लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है!
गर्भवती महिला सुबह सूर्य की लाल किरणों एवं वाटिका में रंग बिरंगे फूल एवं सुगंध से खुश हो रहे है एवं आकर्षण का केंद्र बना हुआ है!अस्पताल के निरीक्षण मै आने वालें अधिकारी भी पुष्प वाटिका देख प्रसन्नता जाहिर कर रहे है ओर सेल्फी खींच रहे है!चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने बताया कि अस्पताल को फूलों से सरोबोर करने पुष्प वाटिका तैयार करने की बात जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल से की गईं!जिसमें अध्यक्ष के द्वारा कुआँ नर्सरी से पौधे दिलवाये गए!
पुष्प वाटिका को तैयार करने मै तार फेसिंग व श्रमिक कार्य निजी राशि से कराया गया!प्रतिदिन अस्पताल स्टॉफ के द्वारा पुष्प वाटिका मै देखरेख की जाती है!