
जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन,जेल में कैदियों को राखी बांधने पहुँची बहनें
जबलपुर :भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व आज जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया, रक्षाबंधन के दिन बहनों ने अपने भाई के ललाट पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की,इस दौरान सब जेल सिहोरा में भी कैदियों को राखी बांधने पहुँची बहनों ने अपने -अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर जल्द से जल्द जेल से झूटने और भाइयों ने अपराध न करने का वचन लिया।
भाई की कलाई में राखी बांधकर सुख सम्रद्धि की कामना
सावन मास की पूर्णिमा पर शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जिलेभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और देवालयों में पूजा-अर्चना की गई।रक्षा बंधन का पर्व सर्वार्थ सिद्दि योग, सौभाग्य ओर शोभन योग के शुभ योगों के बीच मना।बहनों ने सजधजकर अपने भाईयों के माथे पर चंदन व अक्षत का तिलक लगाकर आरती उतारी।भाइयों की कलाई पर रेशम का पवित्र डोर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख प्राप्ति की प्रार्थना की।भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया।सुबह से ही भाईयों के हाथों की कलाईयों में राखियां सजने लगी।पर्व को लेकर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी।
सब जेल सिहोरा में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया
वहीँ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सब जेल सिहोरा में बंदियों की कलाई पर उनकी बहिनों द्वारा स्नेह की डोर बांधकर अपराध न करने का वचन लिया।आज सुबह से ही अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधने उनकी बहिनें जेल पहुंचने लगीं थी। जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों को उनकी बहिनों से प्रत्यक्ष रूप मुलाकात करवाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई।कुल 49 बंदियों को 126 बहिनों द्वारा राखी बांधी गई । किसी भी बहिन को कोई असुविधा नहीं हुई बहिनों द्वारा जेलर दिलीप नायक एवं जेल स्टॉफ की सराहना की गई।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।