खितौला में वेयरहाउस की जमीन को लेकर देवरानी का हंगामा ,पुलिस ने तीन लोगों पर किया मामला दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:जमीनी जंग के चलते खितौला के मझगवां रोड  स्तिथ नरसिंह वेयरहाउस में उस समय हंगामे की स्तिथि बन गई जब एक महिला अपने पुत्र और एक अन्य महिला साथी के साथ वेयरहाउस में पहुँचकर यह कहते हुए की वेयरहाउस की जमीन का मामला जब कोर्ट में चल रहा है और 5 जनवरी को फैसला आने वाला है तो यहाँ पर किस आधार पर खरीदी केंद्र बना दिया गया ,कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ काम इस वेयरहाउस में हो सकता है, तो वहीं दो दिन से लंबी लाइन लगाकर तौल के इंतजार में खड़े किसानों ने इस हंगामे की सूचना खितौला थाना और तहसीलदार सिहोरा को दी  सूचना  मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस और प्रशासन ने मामले को शांत करवाते हुए भारती पटेल ज्ञान बाई पटेल विपिन पटेल को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।बताया जा रहा है की हंगामा करने वाली महिला ज्ञान बाई स्वर्गीय  पति राजू पटेल निवासी खितौला वेयरहाउस की मालिक अनसुईया पटेल की देवरानी है,जिनके जमीनी विवाद का मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा है ।

जमीनी विवाद बताया जा रहा है हंगामे की बजह 

वहीं बताया जा रहा है कि हाल ही में नर्सिंग वेयरहाउस भाटादोन मैं धान  उपार्जन  केंद्र बना है,मैपिंग के बाद सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर तो पहुंच गए लेकिन खितोला निवासी भारती पटेल ज्ञान बाई पटेल विपिन पटेल ने भूस्वामित का मामला न्यायालय में लंबित होने का हवाला देते हुए किसानों को अंदर जाने से रोक दिया परेशान किसानों ने आनन फानन में प्रशासन एवं वेयरहाउस संचालक को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थिततहसीलदार थाना प्रभारी खितोला सहित अन्य अधिकारियों ने दूसरे पक्ष को समझने का प्रयास किया कि क्योंकि उक्त वेयरहाउस की मैपिंग हो चुकी है इसलिए धान की तोल यही कराई जाएगी यदि आपका कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो स्थगन आदेश प्रस्तुत करें।

इनका कहना है ,समिति प्रबंधक की शिकायत पर शासकीय  कार्य मे बाधा डालने और वेयरहाउस मालिक की शिकायत पर मारपीट करने का आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी गई है।

टी आई खितौला संगीता सिंह ,


इस ख़बर को शेयर करें