एसआईआर :कलेक्टर ने पाटन टीम का किया सम्मान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत जिले की पाटन विधानसभा शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा करने वाली जिले की पहली विधानसभा बन गई है। पाटन विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बरगी विधानसभा क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज शाम एसआईआर की प्रगति की समीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पाटन विधानसभा क्षेत्र की इस उपलब्धि के लिये इस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह और उनकी पूरी टीम का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। एसडीएम पाटन को शाल और श्रीफल भी भेंट किया गया और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका एवं उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। नगर निगम जबलपुर के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार भी इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने पाटन विधानसभा के बाद शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर जिले की दूसरी विधानसभा बनने की उपलब्धि हासिल करने वाली बरगी विधानसभा क्षेत्र की पूरी टीम को भी बधाई दी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें