भगवान झूलेलालजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज आक्रोशित,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजेश मदान बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल ने भगवान झूलेलाल जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में अमित बघेल नामक व्यक्ति द्वारा भगवान झूलेलाल जी के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे पूरे सिंधी समाज की धार्मिक भावनाए आहत हुई हैं।सिंधी पंचायत ने प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वालों पर सख्त एवं उदाहरणात्मक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि सिंधी समाज भगवान झूलेलाल जी के उपदेशों के अनुसार शांति और एकता में विश्वास रखता है, परंतु जब आस्था पर प्रहार होता है, तो मौन रहना संभव नहीं। पंचायत ने अपेक्षा जताई कि प्रशासन इस मामले में तुरंत ठोस कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या देवता का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके।ज्ञापन देने वालों में पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हिरानी, उपाध्यक्ष नानक आहूजा, सचिव बंटी मोटवानी, कोषाध्यक्ष राजेश जसूजा, ललित आहूजा, राजेन्द्र हिराणी, राजेश लालवानी, जितेंद्र पेसवानी, डब्बू तलेड़ा, संजय आहूजा, अमित थारवानी, कमलेश थारवानी, पवन मोटवानी, धीरज हिराणी, मनोज मोटवानी, राजेश थारवानी, गिरीश करेरा, राजेंद्र जसूजा, बाबू हिराणी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















