सिहोरा की होनहार छात्रा सिमरन साहू ने प्रदेश की मेरिट सूची में पाया छठवां स्थान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा की होनहार छात्रा सिमरन साहू ने प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त कर अपने नगर और माता- पिता का नाम रोशन किया है।

प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान

हायर सेकेंडरी परीक्षा वाणिज्य संकाय में नगर के शालेम हायर सेकंडरी स्कूल खितोला बाजार सिहोरा की होनहार छात्र सिमरन साहू पिता राजेन्द्र साहू ने 500 मे से 485 अंक अर्जित कर *प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शिक्षक को देते हुए उन्होंने बताया बिना किसी कोचिंग के अपनी बड़ी बहन के मार्गदर्शन में सेल्फ स्टडी कर हासिल की ।सिमरन दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए करना चाहती है।


इस ख़बर को शेयर करें