सिहोरा में युवक की जहर सेवन से मौत,परिजनों ने किया एनएच जाम




जबलपुर /सिहोरा;एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली पीएम के बाद युवक के शव को परिजनों ने एनएच 30 में रखकर चक्का जाम कर दिया,दरसअल परिजनों का आरोप है की मृतक का गांव में रहने वाले मोसरे भाई से 6 माह पूर्व विवाद हो गया था जिसके बाद मृतक गांव से बाहर चला गया था लेकिन विगत दिवस लौटकर गांव आया और जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।
ये है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम धनगवां निवासी राजा सेन (40) को ननिहाल पक्ष से बंटवारे में 25 डिसमिल जमीन मिली थी। गांव में ही रहने वाले उनके रिश्तेदार के दो लड़कों की नजर उसकी जमीन पर थी। इसको लेकर वह उसे लगातार प्रताड़ित और धमकाया करते थे जिसके चलते राजा जबलपुर अपने रिश्तेदार के यहां पत्नी सहित चला गया। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी सपना अपने बच्चों के साथ धनगवां आकर रहने लगी। मंगलवार की रात 11:00 बजे की कर करीब राजा जबलपुर से अपने घर पहुंचा। खाना खाने के बाद वह सो गया सुबह जब उसकी पत्नी उसे उठाने गई तो देखा कि कमरे में जगह-जगह उल्टियां थी और कीटनाशक की महक आ रही थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
सड़क में शव रखकर चक्काजाम
वहीँ पीएम के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच 30 में रखकर चक्काजाम कर दिया।मृतक की पत्नी सपना का आरोप है की अप्रैल माह में दोनों रिश्तेदारों और उनके परिजनों ने जमीन को लेकर घर में घुसकर राजा के साथ इतनी मारपीट की की उसके हाथ और पैर टूट गए करीब एक माह तक वह अस्पताल में भर्ती था। राजा को जमीन को लेकर लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इन्हीं धमकी और परेशानियों के चलते उसके पति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जिसके लिए उनके रिश्तेदार और उनके बेटे दोषी हैं उनके खिलाफ आत्महत्या के प्रेरित करने का पुलिस प्रकरण दर्ज करे। बताया जा रहा है की इस दोरान करीब एक घंटे तक हाईवे पूरी तरह जम रहा। जाम लगने की खबर पर मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाम खुला।
इनका कहना है ,मृतक 6 माह से बाहर रह रहा था विगत दिवस गांव आया था और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे मौत हो गई ,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है,
टी आई सिहोरा विपिन बिहारी















































