सिहोरा का ट्रेक्टर चोर रांझी में गिरफ्तार
जबलपुर :,तीन दिन पहले सिहोरा के गंजताल से ट्रेक्टर चुराने वाले चोर को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने ट्रेक्टर जप्त कर लिया है।
यह है मामला
मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार महेन्द्र कुमार लोधी पिता सुरजन लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौरहा थाना सिहोरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/02/2025 को अपने फार्मट्रेक कम्पनी का नीले रंग का न्यू ट्रेक्टर से गंजताल वाले खेत मे पानी लगाने के लिये दोपहर करीब 01/30 बजे गया था मैने अपने ट्रेक्टर को नहर के पास रोड़ किनारे खड़ा करके खेत मे पानी चलाने के लिये चला गया । वहां से दोपहर करीब 02/30 बजे वापस आया तो जहां पर मैने ट्रेक्टर खडा किया था वहां मेरे ट्रेक्टर नही था कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
ऐसे पकड़ में आया चोर
वहीँ पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय(भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित करने पर आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला जबलपुर सूर्यकान्त शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन मे थाना सिहोरा मे अज्ञात चोर व चोरी गये ट्रेक्टर की तलास पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सिहोरा के द्वारा टीम का गठन किया गया ।माल मुल्जिम की पतारसी दौरान प्रार्थी व घटना स्थल के आसपास स्थित खेत वालो तथा बकरी चलाने वाले से पूछताछ की गई तथा धनलक्ष्मी रेत नाका एनएच 30 रोड़ गंजताल मोड़ मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा के घटना दिनांक समय के विडियो फूटेज चैक किये गये संदेही की तलास पतासाजी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही भारत कोल गांधी चौक रांझी जबलपुर मे दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये फार्मट्रेक कम्पनी का नया ट्रेक्टर मय कल्टीवेटर के अपनी ससुराल गांधी चौक रांझी जबलपुर मे पेश किया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया गया है म
उल्लेखनीय भूमिकाः– अज्ञात चोर व चोरी गये ट्रेक्टर की तलास पतारसी मे थाना सिहोरा के उपनिरी.एन.एल.रजक, प्र.आर.1016 दशेन्द्र दीक्षित, आरक्षक 49 संजीत, आर.1046 विक्रम, आर.205 राजेश पटेल, आर.946 देवराज, की सराहनीय भूमिका रही ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।